बिहार में महागठबंधन की सरकार आने के बाद आरजेडी कोटे के मंत्रियों को परेशान करने का बीजेपी कोई मौका नहीं छोड़ रही है। वहीं, अब मंत्रियों की फ़ज़ीहत के बाद तेजस्वी यादव ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने पार्टी के सभी मंत्रियों के लिए नया कोड ऑफ़ कंडक्ट जारी किया है। उन्होंने विधायकों से आग्रह किया है कि इन गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन किया जाए।