Site icon The News15

जीएसटी कमिश्नर ने की व्यापारियों और उद्यमियों के साथ बैठक

ऋषि तिवारी
नोएडा। सेक्टर 148 नोएडा स्थित जीएसटी कार्यालय पर उद्यमियों और व्यापारियों से बैठक की है और यह बैठक जीएसटी कमिश्नर चांदनी सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक के दौरान जीएसटी कमिश्नर चांदनी सिंह के समक्ष जीएसटी में आ रही समस्याओं को प्रमुखता से रखा गया।

अपर आयुक्त विवेक आर्य ने कहा है कि छह बिंदुओं पर विभाग द्वारा चालान नहीं काटा जाता है। सभी को बिल बनाते समय विशेष ध्यान रखना चाहिए, एक छोटी सी भूल कई बार बड़ा नुकसान कर देती है। जीएसटी कमिश्नर चांदनी सिंह ने कहा कि शासन हमेशा व्यापारियों और उद्यमियों की सुरक्षा और सहायता के लिए काम कर रहा है।

सभी बाजारों की अलग-अलग बैठक भी रखी जाएगी। जिससे व्यापारियों और उद्यमियों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। वहीं, उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने कहा कि प्रशासन के साथ मिलकर सभी बाजारों में जीएसटी शिविर लगवाया जाएगा।

Exit mobile version