बेलुनिया पुल पर दूल्हे की बस पलटी मचा हड़कंप

0
76
Spread the love

 अनुप जोशी

रानीगंज : आसनसोल दक्षिण ग्रामीण इलाके के कालीपहाड़ी से अंडाल तक जाने के लिए एक ग्रामीण सड़क है। इसी सड़क पर रानीगंज के बल्लवपुर ग्राम पंचायत के बेलुनिया गांव में एक ग्रामीण सड़क पर एक नहर के लिए पुलिया बनी हुई है। जिससे होकर वाहन गुजरते हैं। बीते दिनों नहर को चौड़ा करने के लिए मिट्टी काटे जाने से पुल के पिलर कमजोर हो गए हैं। पुलिया के एक हिस्से से पिलर छोड़ दिया है इसी वजह से पुल की हालत जर्जर हो गई है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना थी। हालांकि बल्लवपुर पंचायत के हस्तक्षेप से पुल को नए सिरे बनाने के लिए पहल की गई एवं आसनसोल नगर निगम के अभियंताओं द्वारा सर्वे कर काम का सैंक्शन हो गया है। चुनाव के बाद पुलिया का निर्माण शुरू होने की बात है। उससे पहले पुल के बगल से वैकल्पिक एक कच्चा रास्ता बनाया गया है जिससे होकर वाहनों की आवाजाही होती है।

गुरुवार की शाम भारी बारिश के बाद पुलिया के ऊपर बना हुआ कच्चा पुल से मिट्टी थोड़ी हट गई थी एवं जमीन नरम थी उसी समय ले उसे सड़क से होकर एक मिनी बस बारात जा रही थी जो बारात लेकर बिलुनिया गांव आई थी खाली बस को किसी एक निर्दिष्ट जगह पर लगाने के लिए वह पुलिया से गुजरी तभी अचानक कच्चा पुल धंस गया और बस का लगभग आधा हिस्सा जमीन में समा गया। उस समय बस कोई स्वर नहीं था केवल ड्राइवर एवं खलासी ही बस में थे। इस घटना में बस चालक एवं खलासी बाल बाल बच गए।
घटना की जानकारी मिलते ही सीटू नेता हेमंत प्रभाकर मौके पर पहुंचे उन्होंने कहा कि इसके लिए बल्लवपुर पंचायत और रानीगंज पंचायत समिति पूरी तरह से जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि कहा जा रहा है कि एक लाख की लागत से ब्रिज बनाया गया है हेमंत प्रभाकर ने दावा किया कि एक लाख में ब्रिज नहीं हो सकता यह भी कहा जा रहा है कि इस ब्रिज को पंचायत द्वारा नहीं बनाया गया है यह पंचायत इलाका है अगर पंचायत द्वारा इस ब्रिज को नहीं बनाया गया है तो किसने अवैध तरीके से इस ब्रिज को बनाया है इसके भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि इस ब्रिज के निर्माण में पैसे की धांधली हुई है हेमंत प्रभाकर का कहना है कि इस ब्रिज पर बल्लवपुर बेलुनिया नूपुर मदनपुर इलाके के लोग यातायात करते हैं उन्होंने कहा कि एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। इस मामले में प्रशासन के उच्च अधिकारियों से शिकायत की जाएगी और उनकी यह भी मांग है कि भले ही अभी चुनाव चल रहा है लेकिन अविलंब इस रास्ते का निर्माण किया जाए। वहीं स्थानीय एक भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा की तरफ से फेसबुक के जरिए इस समाचार के बारे में लोगों को अवगत कराया गया था कि इस ब्रिज की हालत काफी खराब है उन्होंने इस ब्रिज की जर्जर अवस्था के लिए प्रशासन के लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि यहां पर जो स्थाई ब्रिज था उस स्थाई ब्रिज को बंद करके अस्थाई ब्रिज का निर्माण किया गया है लेकिन उसे निर्माण में भी सही सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया गया है जिस वजह से ब्रिज बरसात नहीं झेल पाया और कल एक बस जमीन के अंदर धस गई उन्होंने आरोप लगाया कि भले ही यह कहा जा रहा है कि ब्रिज के निर्माण में ₹100000 की लागत आई है लेकिन सही तरीके से अगर देखा जाए तो सिर्फ ₹20000 के आसपास ही खर्च किया गया है उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेता और पदाधिकारी कट मनी खाते-खाते उनकी आदत ऐसी हो गई है कि अब कोई भी काम बिना कट मनी के वह पूरा नहीं कर रहे हैं और काम की गुणवत्ता के साथ भी समझौता किया जा रहा है जिस वजह से लोगों को खतरे का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बल्लवपुर ग्राम पंचायत के उपप्रधान सिधान मंडल ने कहा कि इस ब्रिज के बारे में और रानीगंज के विधायक यहां के बीडीओ और जिला शासक दफ्तर को भी बताया गया है उन्होंने आश्वासन दिया कि चुनाव के बाद इस ब्रिज के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here