पूरे जिले में खुशी की लहर
घोड़ासहन (पूर्वी चंपारण)राहुल कुमार।
छोटे से परचून दुकान के बेटे ने अपने जुनून और मेहनत के दम पर बड़ा सपना पूरा कर दिखाया है। घोड़ासहन शहर के गांधीनगर निवासी सुनील कुमार के पुत्र संजीव कुमार ने यूपीएससी सीएसई 2024 में 583वीं रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है।
संजीव की सफलता न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि यह उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है जो कठिन परिस्थितियों में भी अपने सपनों को साकार करने की हिम्मत रखते हैं।
संजीव के पिता हैं परचून दुकानदार:
संजीव कुमार के पिता सुनील कुमार घोड़ासहन में परचून की छोटी सी दुकान चलाते हैं, जबकि उनकी मां सुनीता कुमारी गृहणी हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपने बेटे की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी।
शुरुआत घोड़ासहन से, उड़ान दिल्ली तक:
संजीव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा घोड़ासहन के ज्ञान ज्योति स्कूल से पूरी की। वर्ष 2017 में मैट्रिक और 2019 में दिल्ली के केंद्रीय विद्यालय से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद दिल्ली में रहकर स्नातक की पढ़ाई पूरी की और यूपीएससी की तैयारी शुरू की।
पहले प्रयास में असफलता हाथ लगी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। दूसरे प्रयास में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास कर इतिहास रच दिया।
खुशी का माहौल, बधाइयों का तांता:
जैसे ही रिजल्ट की जानकारी मिली, पूरे परिवार व गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। मिठाइयाँ बांटी गईं और पटाखे फोड़े गए।
बधाई देने वालों में ढाका विधायक पवन जयसवाल, अभिजीत सिंह, रामपुकार सिन्हा, अरुण सिंह, मुखिया नीरा देवी, सुभाष कुमार कुशवाहा समेत कई गणमान्य लोग शामिल रहे।
संजीव ने कहा, “मेरी सफलता मेरे माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद का परिणाम है।”