Greater Noida : 23 को दिल्ली चलो कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे हजारों लोग 

ग्रेटर नोएडा। किसान सभा के रात-दिन के धरने का 23 वां दिन रहा। बड़ी संख्या में महिला पुरुष किसान उपस्थित रहे। सरजीत सिंह इमलिया ने धरने की अध्यक्षता की तथा संचालन अजय पाल भाटी ने किया।

किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन ने हाई पावर कमेटी के गठन के लिए 18 फरवरी तक का समय मांगा था। 18 फरवरी को 3 दिन का समय और मंगा गया है। इसी को ध्यान में रखकर 23 फरवरी के दिल्ली चलो आंदोलन की घोषणा की गई है, किसान सभा के हजारों कार्यकर्ता दिल्ली चलो कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि 10 परसेंट के मुद्दे पर जीते बिना घर नहीं लौटेंगे। किसान सभा के महासचिव जगबीर नंबरदार ने कहा कि किसान सभा जो मुद्दा उठाती है उसे पूरा किए बिना बीच में नहीं छोड़ती। डॉ रुपेश वर्मा ने बताया कि डीएम गौतम बुद्ध नगर ने हाई पावर कमेटी के गठन किए जाने की जानकारी दी है डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि नोटिफिकेशन आने के बाद सभी सहयोगी संगठनों से सलाह मशवरा कर आगे का निर्णय लिया जाएगा। आज के धरना प्रदर्शन में   सुरेश यादव विजय यादव संजय ईमलिया राम सिंह इमलिया प्रशांत भती सुशांत भाटी संदीप भाटी मोहित भाटी मोहित यादव अजब सिंह नेताजी विनोद सरपंच निशांत रावल भोजराज रावल सुधीर रावल यतेंद्र मैनेजर पप्पू ठेकेदार पप्पी भाटी लोकेश भाटी ब्रह्म सिंह भाटी सतपाल खारी रंगी लाल भाटी बाबा नेतराम बाबा संतराम प्रधान श्याम सिंह बिजेंद्र नगर मोनू मुखिया करतार नागर नरेश नागर रईसा बेगम रीना देवी तिलक देवी पूनम देवी गीता देवी कमलेश देवी एवं सैकड़ो महिला पुरुष किसान उपस्थित रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *