Greater Noida : धरने के सातवें दिन धरना स्थल पर किसान यूनियन अंबावता ने आकर दिया समर्थन

7 फरवरी को प्राधिकरण पर होने वाली महापंचायत और 8 फरवरी को दिल्ली के ट्रैक्टर मार्च को रोकने के लिए पुलिस गांवो में बना रही है नाजायज दबाव

 

आज किसान सभा के धरने का लगातार सातवां दिन रहा धरने पर राजकुमार, सुरेश प्रधान के नेतृत्व में किसान यूनियन अंबावता के दर्जनों कार्यकर्ता अपना समर्थन करने पहुंचे किसान यूनियन अंबावता के नेता राजकुमार ने कहा कि किसान यूनियन अंबावता किसानों के मुद्दे पर एकजुट है 7 तारीख को प्राधिकरण पर होने वाली महापंचायत एवं दिल्ली के लिए होने वाले ट्रैक्टर मार्च में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी। आज धरने की अध्यक्षता मदनलाल ने की। धरने का संचालन अजय पाल भाटी ने किया धरने को संबोधित करते हुए किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा किसान सभा गांवों में व्यापक प्रचार कर रही है बड़ी संख्या में महापंचायत में लोग हिस्सा लेंगे अन्य सभी संगठनों एवं विपक्षी पार्टियों को आमंत्रित किया गया है-किसान सभा के जिला महासचिव जगबीर नंबरदार ने कहा कि 8 तारीख को ट्रैक्टर मार्च में सभी संगठन एकजुट होकर 10% आबादी प्लाट और नए कानून को लागू करने की मांग को लेकर ट्रैक्टर मार्च में हिस्सा लेंगे।

किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि 10% की लड़ाई आर पार की लड़ाई है जीत कर ही दम लेंगे लंबे अरसे से किसानों ने काफी पीड़ा सही है 13 साल पहले यह प्लाट मिल जाने चाहिए थे जो कि आज तक भी नहीं मिले हैं यह किसानों के साथ सरासर अन्याय है किसानों की जमीनों को ले लिया गया लेकिन उसके एवज में जमीन का 10% हिस्सा प्राधिकरण ने हड़प कर लिया है सत्ताधारी पार्टी के लोग किसानों के प्रति उपेक्षा का रवैया अपनाए हुए हैं किसान हर हालत में अपना हक लेकर ही रहेंगे, पुलिस 7 तारीख की महापंचायत और 8 तारीख के ट्रैक्टर मार्च को फेल करने के मकसद से गांव में जाकर नाजायज दबाव बना रही है इसी सिलसिले में गांव सिरसा के प्रधान जोगिंदर पर पुलिस दबाव बनाने के मकसद से उनके होटल पर पहुंची और उन्हें धमकाया कि होटल चलना है तो किसानों को धरने में लेकर मत जाओ इसी तरह पुलिस भनोता के प्रधान सुंदर के घर पहुंची और उन पर दबाव बनाया कि महापंचायत और ट्रैक्टर मार्च में हिस्सा मत लो। दोनों साथियों ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि हमारा मसला हमारे हक से जुड़ा है हम हर हाल में प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। दबाव में आने वाले नहीं है शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किसानों का हक है।

युवा नेता मोहित नागर ने कहा संसद का घेराव करने में समाजवादी पार्टी भी पूरे जोर-जोर से हिस्सा लेगी और किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेगी। आज के धरना प्रदर्शन में बाबा संतराम प्रशांत भाटी, सुशांत भाटी, संदीप भाटी,अजब सिंह नेताजी, विनोद सरपंच, बीरन भाटी, यतेंद्र मैनेजर, जोगेंद्र देवी, निशांत रावल,, केशव रावल पूनम देवी, तिलक देवी, रीना देवी, कमलेश देवी, पप्पू ठेकेदार, सुरेंद्र भाटी, गबरी मुखिया, सुरेश यादव, मुकुल यादव, सुरेंद्र यादव, दुष्यंत सेन, महेश प्रजापति, सुमित बैसोया नेताजी, मोनू मुखिया, राम सिंह नागर, संजय नागर, डॉक्टर ओम प्रकाश, देशराज चौहान, नितिन चौहान, सुरेंद्र पाल सिंह, निरंकार प्रधान एवं सैकड़ो किसान मौजूद रहे। भवदीय, डॉक्टर रुपेश वर्मा, अध्यक्ष, अखिल भारतीय किसान सभा, गौतम बुद्ध नगर

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *