Greater Noida : वेदांतम सोसायटी के 17 वें फ्लोर पर लगी भीषण आग, फायर सिस्टम फेल, आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क

सोमवार की रात दिवाली के दौरान उत्तर प्रदेश के 6 शहरों में भीषण आग की घटनाएं हुई हैं

ग्रेटर नोएडा की वेदांतम सोसायटी की 17वीं मंजिल के एक अपार्टमेंट में सोमवार की रात आग लग गई थी। किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है लेकिन लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। उत्तर प्रदेश दमकल सेवा के अधिकारियों का कहना है कि इमारत में लगी आग के कारणों का पता कभी नहीं चल पाया है। मामला बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी-२ स्थित वेदांतम सोसाइटी का है। सोसाइटी के लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम पर समय से न पहुंचने का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक फायर ब्रिगेड टीम भीषण आग की सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद पहुंची। इस बीच आग 17वीं मंजिल के फ्लैट नंबर 1704 की बालकनी से निकलकर 18वीं मंजिल पर पहुंचने को था।

लोगों ने जाम की सड़क

दमकल के देर से पहुंचने के खिलाफ रात में ही सोसाइटी वासियों ने सड़क जाम कर दी। उनका कहना था कि भीषण आग की घटना होने के बावजूद बिल्डर या किसी जनप्रतिनिधि ने सुध नहीं ली। दमकल की गाड़ी भी देर से पहुंची, जिससे लाखों का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर सड़क को जाम मुक्त कराया।

फायर सिस्टम हुआ फेल

आग की घटना के बाद मेनटेनेंस आफिस की एक गंभीर लापरवाही भी पकड़ गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने की आपात स्थिति से निपटने के लिए इमारतों में फायर सिस्टम लगा है लेकिन दीपावली की रात लगी आग के दौरान फायर सिस्टम ने काम नहीं किया। फायर अलार्म भी नहीं बजा सोसायटी के लोगों का कहना है कि इसे लेकर मेनटेनेंस आफिस में कई बार शिकायत की गई लेकिन ऑफिस ध्यान नहीं देता।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *