भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत

 मुजफ्फरपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल के मुजफ्फरपुर आगमन पर पूर्व मंत्री अजीत कुमार के नेतृत्व में स्थानीय मेडिकल कॉलेज के पास भाजपा के कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ स्वागत किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉक्टर दिलीप जायसवाल ने कहा की आने वाले विधानसभा के चुनाव में एनडीए भारी बहुमत से बिहार में अपना पंचम लहराएगी । इस बाबत कार्यकर्ता अभी से तन मन के साथ एनडीए की जीत सुनिश्चित कराने के लिए बुथ स्तर से अभियान तेज करें। उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धि का चर्चा करते हुए कहा कि आज पूरे दुनिया में आदरणीय मोदी जी अपने कार्ड के बदौलत भारत का नाम ऊंचा किया है । मोदी जी समाज के हर जाति हर वर्ग का ख्याल रखते हुए देश के प्रगति के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं, हम कार्यकर्ताओं का नैतिक जिम्मेदारी है कि उनका अनुसरण कर हम एक बार बिहार में एनडीए के नेतृत्व में फिर से सरकार बना दें।
डॉ दिलीप जायसवाल का स्वागत करने वालों में पूर्व मंत्री अजीत कुमार के अलावा पूर्व जिला अध्यक्ष रंजन कुमार, मुरारी झा, कमलेश कांत गिरी, कमलेश कुमार सिंह, रणधीर सिंह ,अशोक पासवान ,अजय कुशवाहा, राजा बाबू, चंदन पटेल, अमित पटेल ,मुख्तार सहनी, मोहम्मद शमीम, अजय चौधरी , सुधीर कुमार सिंह, विनय शाह, पवन सिंह, सुमन सिंह, मंकू पाठक, अनिल पंडित, निखिल कुमार, रंजीत चौधरी, नागेंद्र पंडित ,अंकेश ओझा, हरिनंदन राम ,अजय यादव, शिवम कुमार सिंह ,राजेश सिंह, साकेत रमन पांडे ,प्रभाकर चौधरी आदि प्रमुख लोग शामिल थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *