दलसिंहसराय: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के वीआईपी कॉलोनी स्थित स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा 89वें त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा का शुभारंभ पांड़ के मुखिया प्रमोद कुमार और पगरा के मुखिया नवल पासवान ने हरी झंडी दिखाकर किया।
शोभायात्रा में भगवान शिव बाबा और सतयुग के महारानी-महाराज श्री लक्ष्मी-नारायण की भव्य झांकी निकाली गई, जिसे देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। दलसिंहसराय और आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों भाई-बहन इस शोभायात्रा में शामिल हुए। उन्होंने शांतिपूर्वक चलते हुए परमपिता शिव बाबा के अवतरण का दिव्य संदेश दिया और अगले दिन होने वाले भव्य कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र भी वितरित किया।
शोभायात्रा डैनी चौक, पगरा स्थित निर्माणाधीन भवन से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए वीआईपी कॉलोनी स्थित सेवाकेंद्र पर सम्पन्न हुई। यात्रा के दौरान अनुशासित श्रद्धालु शांति का संदेश देते हुए आगे बढ़ रहे थे, जिससे संपूर्ण वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।
इस अवसर पर बीके सोनिका बहन ने सभी नगरवासियों से 18 फरवरी (मंगलवार) को आयोजित भव्य कार्यक्रम में शामिल होने और भोलेनाथ शिव बाबा के वरदानों से अपनी झोली भरने का आह्वान किया।
शोभायात्रा में विजय भाई, विनोद भाई, विनोद ठाकुर भाई, मनोहर भाई, शिवजी भाई, जय जयराम भाई, मंटून भाई सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे।