छात्रों ने दिखाया अद्भुत प्रतिभा का जलवा
राजापाकर | संजय श्रीवास्तव
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत केसीआई विद्यालय के परिसर में शनिवार की शाम वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित ‘व्यम् 2025’ सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समस्त उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने न सिर्फ अभिभावकों बल्कि विशिष्ट अतिथियों का भी दिल जीत लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक डॉ. अच्युतानंद सिंह, विद्यालय के निदेशक सत्यप्रकाश सिंह, सचिव चंदा कुमारी, न्यूटन क्लासेस के निदेशक अमरनाथ चौहान, एवं भाजपा वैशाली जिला उपाध्यक्ष कुमार सौरभ शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
विद्यालय के निदेशक सत्यप्रकाश सिंह ने छात्रों की कलात्मक प्रतिभा को सराहते हुए कहा, “केसीआई विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयासरत है। ऐसे आयोजनों से छात्रों को आत्मविश्वास मिलता है और उनकी छिपी हुई प्रतिभाएं सामने आती हैं।”
कार्यक्रम में छात्रों ने लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, देशभक्ति गीत, सामाजिक संदेशों से युक्त नाट्य मंचन और पर्यावरण जागरूकता जैसे विविध विषयों पर प्रस्तुतियाँ दीं। छोटे बच्चों के मनमोहक नृत्य ने जहाँ माहौल को प्रफुल्लित किया, वहीं बड़े छात्रों की प्रस्तुतियों ने भारतीय संस्कृति की विविधता और सामाजिक सरोकारों को उजागर किया।
कार्यक्रम में स्टैंडअप कॉमेडियन राज सोनी और कॉमिक जोड़ी ‘रोमियो’ ने अपनी हास्य प्रस्तुति से दर्शकों को खूब हँसाया।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा “धर्मयुग” नाटक का मंचन, जिसमें महाभारत के दृश्यों को प्रभावशाली अभिनय और संवादों के माध्यम से जीवंत किया गया। छात्रों की अदायगी को दर्शकों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम के अंत में शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. अच्युतानंद सिंह ने पुरस्कार वितरित कर छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की सचिव चंदा कुमारी ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों का आभार प्रकट करते हुए आयोजन की सफलता का श्रेय सभी की सामूहिक सहभागिता को दिया।
यह आयोजन छात्रों की प्रतिभा को मंच देने वाला एक प्रेरणादायी अवसर साबित हुआ, जिसने सभी के मन में एक अविस्मरणीय छाप छोड़ी।
Leave a Reply