मुजफ्फरपुर। गायघाट प्रखंड के पुराना-ननकार बलहा गांव में रामनवमी के शुभ अवसर पर हर वर्ष की तरह इस बार भी भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में जगनिया, फतेहपुर, थरमा और गोढीयारी सहित आसपास के गांवों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कलश यात्रा के लिए बागमती नदी से जल भरने की प्रक्रिया वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुई, जिसमें पंडित ललल झा और आचार्य नीरज झा द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना करवाई गई। इस दौरान लगभग 261 कन्याओं ने कलश लेकर भाग लिया, जिससे वातावरण पूर्णतः आध्यात्मिक और पवित्र हो गया।
ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने में सहयोग किया। वहीं नवयुवकों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह और खुशी देखने को मिली।
इस अवसर पर ग्राम मुखिया रंजीत सिंह, रामसुन्दर सहनी, सुखा सहनी, रौशन कुमार, जयकरण कुमार, कमेश सहनी, रामजी सहनी, आदित्य कुमार, शिव कुमार, मुकेश सहनी, बिल्टू राम, दशरथ पासवान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
बताते चलें कि इस अवसर पर तीन दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ, भक्ति गीत-संगीत और रामकलेवा जैसे कई धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है, जिससे पूरा गांव भक्तिमय वातावरण में डूबा हुआ है।