Site icon

पांच दिवसीय प्रांतीय खेल-कूद प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ

खेल-कूद एवं शारीरिक प्रशिक्षण से मन और शरीर रहते हैं स्वस्थ : प्रदेश सचिव

भागलपुर | शशि भूषण मिश्र।

भागलपुर शहर के नरगाकोठी स्थित गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर (सैनिक स्कूल परिसर) में भारती शिक्षा समिति बिहार के तत्वावधान में पांच दिवसीय प्रांतीय खेल-कूद एवं शारीरिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। यह शिविर आगामी तीन मई तक चलेगा।

शिविर का उद्घाटन भारती शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गौराडीह के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजयेश्वर पांडेय ने की, जबकि प्रस्तावना खेल मार्गदर्शक ब्रह्मदेव प्रसाद ने रखी। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने किया और संचालन जिला निरीक्षक विनोद कुमार द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्री कुशवाहा ने कहा, “खेल-कूद एवं शारीरिक शिक्षा से न केवल शरीर बल्कि मन भी स्वस्थ रहता है। आज युवा खेल को करियर के रूप में अपना रहे हैं। विद्या भारती के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।” उन्होंने प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए इसे खेल के नए नियमों को सीखने का श्रेष्ठ माध्यम बताया। इस कार्यक्रम में चंद्रभूषण सिंह, राजेश वर्मा, राकेश पांडेय, चंद्रशेखर कुमार, बीरेंद्र किशोर राय, जीवन राठौर, राजा राम सिंह, जितेंद्र लाल, शंभु कुमार, पुष्कर झा, गिरीश कुमार द्विवेदी सहित लगभग 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

Exit mobile version