The News15

 महागठबंधन के नेताओं ने की प्रेस वार्ता

Spread the love

बिट्टू कुमार
पश्चिम चंपारण/बेतिया। महागठबंधन बिहार के घटक दल राष्ट्रीय जनता दल,कांग्रेस पार्टी ,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी तथा भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यालय बलिराम भवन में एक प्रेस सम्मेलन में भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य सुनील राव द्वारा नौतन विधान सभा क्षेत्र से महागठबंधन के स्वयं भू उम्मीदवार घोषित करने की कड़ी निन्दा करते हुए भाकपा माले से आग्रह करती है कि सुनील राव द्वारा महागठबंधन के उम्मीदवार घोषित करने पर सख्त कार्रवाई करे।प्रेस सम्मेलन में शामिल नेताओं ने कहा कि सुनील राव महागठबंधन को बदनाम करने से बाज आवें तथा गठबंधन दलों के चुनाव चिह्न का दुरुपयोग करना छोड़ दे। प्रेस सम्मेलन में शामिल राजद प्रवक्ता प्रभु यादव , राजेश यादव अध्यक्ष राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ ,कांग्रेस कमिटी के जिला प्रवक्ता उमेश पटेल,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव ओमप्रकाश क्रान्ति, बबलू दुबे, अंजारूल अंसारी,भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के बिहार राज्य सचिवमंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव ,जिला सचिव चांदसी प्रसाद यादव ,जिला सचिवमंडल प्रभुनाथ गुप्ता,प्रकाश वर्मा, मो. हनीफ,शंकर कुमार राव,नीरज बरनवाल ने कहा कि अगर सुनील राव को चुनाव लड़ने की बेचैनी है तो सिर्फ माले के उम्मीदवार घोषित करें। महागठबंधन इस तरह की हरकत बर्दास्त नहीं करेगा।
[5:51 pm, 11/10/2024] Jal Hi Jivan Hai: Ok