The News15

स्नातक चुनाव गोरौल में 52 और पटेढ़ी बेलसर में 56 प्रतिशत मतदान

Spread the love

 वैशाली। वैशाली जिले के गोरौल विधान परिषद के लिये तिरहुत स्नातक निर्वाचन उप चुनाब में गौरौल मे 52 प्रतिशत हुये मतदान। पटेढ़ी बेलसर में 56,प्रतिशत मतदान हुई।कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक गौरौल प्रखण्ड परिसर में मतदान केंद्र संख्या 71 पर बने तीनो मतदान केंद्र में दाया भाग में 825 मतदाताओं में से 422 मतदाता,वाया भाग में824 मतदाताओं में से 404 मतदाता,मध्य भाग में 805 में से 418 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।पटेढ़ी बेलसर के मतदान केंद्र संख्या 88 पर बाया  भाग में 542 मतदाताओं में से 306,दाया भाग में 552 में से 305 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। चुनाव की लेकर महुआ एस डी पी ओ  सौरभ सुमन दलबल के साथ गोरौल मे कैम्प कर रहे थे।जिला निर्वाचन पदाधिकारी व प्रभारी डी एम विनोद कुमार सिंह  ने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया।