The News15

राष्ट्रपति के अभिभाषण में दिखाई दिया सरकार का फ्यूचर प्लान, वित्त मंत्री आज पेश करेंगी इकोनॉमिक सर्वे

Spread the love

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बजट के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित किया। अपने भाषण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में देश पंच प्राणों की प्रेरणा से आगे बढ़ रहा है। गुलामी के हर निशान, हर मानसिकता से मुक्ति दिलाने के लिए भी मेरी सरकार निरंतर प्रयासरत है। जो कभी राजपथ था वह अब कर्त्तव्यपथ बन चुका है। उन्होंने कहा कि आज एक ओर देश में अयोध्या धाम का निर्माण हो रहा है तो दूसरी ओर आधुनिक संसद भवन भी बन रहा है। एक ओर हमने केदारनाथ धाम, काशी विश्वनाथ धाम और महाकाल का निर्माण किया तो वहीं हर जिले में हमारी सरकार मेडिकल कॉलेज भी बनवा रही है।