गायघाट। बागमती नदी पर तटबंध निर्माण को लेकर सरकार के विरोधाभासी रुख के खिलाफ चास-वास-जीवन बचाओ बागमती संघर्ष मोर्चा ने बैठक आयोजित की। बैठक में मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि जब तक रिव्यू कमिटी की रिपोर्ट नहीं आती, तब तक तटबंध निर्माण पर रोक लगाई जाए।
बैठक केवटसा पंचायत के मिश्रौली गांव में हुई, जिसकी अध्यक्षता संजीव कुमार राय और संचालन मुकेश शर्मा ने किया। निर्णय लिया गया कि 6 मार्च को जिलाधिकारी से मिलकर तटबंध निर्माण रोकने की मांग की जाएगी।
बैठक को संबोधित करते हुए बागमती संघर्ष मोर्चा के संयोजक और माले नेता जितेंद्र यादव ने कहा कि नीतीश सरकार ने खुद रिव्यू कमिटी का गठन किया था, लेकिन उसकी रिपोर्ट आने से पहले ही तटबंध निर्माण शुरू कर दिया गया। प्रशासन को तुरंत निर्माण कार्य पर रोक लगानी चाहिए, अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा।
इस मौके पर नवलकिशोर सिंह, जगन्नाथ पासवान, रामलोचन सिंह, बैद्यनाथ मिश्र, उमेश राय, कर्णजीत सिंह, रविंद्र किशोर सिंह, राजकिशोर राय, हुकूमदेव प्रसाद यादव, मोनाजिर हसन, मिथलेश राय समेत कई लोग मौजूद थे।