सहारा के अपराधियों को बचाने में लगी है सरकार : अभय देव 

ऑल इंडिया जन आंदोलन संयुक्त निवेशक मोर्चा ने उत्तर प्रदेश के बस्ती में पत्रकारों से बात करते हुए सहारा प्रबंधन और सरकार पर निकाली भड़ास 
सहारा संकल्प यात्रा पर निकली है मोर्चा की टीम 

बस्ती । सरकार, सहारा प्रबंधन और तथाकथित मीडिया संस्थानों की मिलीभगत से सहारा के 13 करोड़ जमाकर्ताओं का 3 लाख करोड़ रूपये का भुगतान नही हो रहा है। एक बहुत बड़ी साजिश रची गई है। 4 हजार से ज्यादा निवेशक और सहारा कार्यकर्ता मौत को गले लगा चुके हैं, इसके बावजूद सरकार नींद से नही जागी। सरकार सहारा प्रबंधन के अपराधियों को बचाने में लगी है
यह बात संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय  देव ने कही। वे प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

वे सहारा संकल्प न्याय यात्रा लेकर सम्पूर्ण भारत के भ्रमण पर निकले हैं। वे जिलों में कार्यक्रम आयोजित कर सहारा के जमाकर्ताओं को पीआईएल से जुड़ने को प्रेरित कर रहे हैं। श्री चतुर्वेदी ने कहा पिछले 3 साल से भुगतान के लिये जारी संघर्ष का नतीजा रहा कि गृहमंत्री ने खुद घोषणा किया कि जमाकर्ताओं को पाई पाई भुगतान किया जायेगा। लेकिन पता चला है कि शासन के दबाव में जिला प्रशासन के द्वारा उनके चहेतों का भुगतान किया जा रहा है जिसके अनेक प्रमाण हैं। चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि आरटीआई के जरिये मिली जानकारी के अनुसार देशभर में 242 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है, हैरानी इस बात की है इसके लिये 249 करोड़ व्यय किया गया।

जिला अध्यक्ष  बस्ती के बृजेश कुमार सिंह को जिला अध्यक्ष मनोनित किया गया  नवनियुक्त  जिलाध्यक्ष ने कहा  पानी  सर से ऊपर का चुका है इसलिए अब वैधानिक प्रक्रिया शुरू की है, ज्यादा से जयादा लोग पीआईएल से जुड़ेंगे तो इस मामले की सुनवाई अलग बेंच करेगी और विनेशकों को जल्दी न्याय मिलेगा।
संयुक्त आल इंहडया जनान्दोलन संघर्ष न्याय मोर्चा को ब्यापारियो  के संगठन अखिल व्यापार संगठन ने पूरे देश मे समर्थन दिया बस्ती में व्यापार संगठन के  नेता राधेश्याम गुप्ता जी ने कहा सरकार इसे चेतावनी समझे या हमारी विनती, निवेशकों का पाई पाई लेकर ही दम लेंगे।  क्योंकि छोटे-छोटे व्यापारियों से लेकर बड़े-बड़े व्यापारियों तक का पैसा लगा हुआ है हम ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के इस पहल का स्वागत करते हैं और पूरे देश के व्यापारी सुप्रीम कोर्ट में लग रही पल का हिस्सा होंगे अब हकीकत पूरा देश जान चुका है और निवेशक किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। उन्होने कहा सरकार को वर्ग संघर्ष से देश को बचाने की खातिर समय रहते निर्णायक कदम उठाना होगा।
बभनान कस्बे में हुई बैठक में मध्य प्रदेश की महिला अध्यक्ष ने व्यापारियों को जागरुक करते हुए कहा कि अब कोई दूसरा विकल्प हम अभी आपके पास नहीं बचता इसलिए हमें सुप्रीम कोर्ट तुरंत पहुंचना होगा नहीं तो सहारा प्रबंधन की चाल कामयाब हो जाएगी और सभी कागज रद्दी का टुकड़ा हो जाएगा
मध्य प्रदेश से आए प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु कुमार झा ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बड़ी मेहनत से पैसा कमाने के बाद कोई हमारा पैसा लूट ले इसके डूबने का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है की कितने पीड़ा में लोग होंगे इस तरह इस का किया गया कार्य भी अपराध की श्रेणी में ही आता है इसलिए सरकार सहित न्यायालय को तुरंत संज्ञान में लेना चाहिए

 

शहनाज जहां महिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश ने कहा गाढ़ी कमाई का एक एक रूपया बड़ी मशक्कत से जमाकर्ताओं ने सहारा पर भरोसा करके जमा किया था, कि बुरे वक्त में काम आयेगा। लेकिन जानबूझकर हालात खराब किये जा रहे हैं। अनेकों जमाकर्ताओं, सहारा कार्यकर्ताओं का परिवार बरबाद हो या, बच्चे अनाथ हो गया, बेटियों की शादियां नही हो पाई लेकिन सरकार की संवेदनहीनता की मार जमाकर्ता झेलता रहा। उन्होने कहा हमे कानून पर भरोसा है इसलिये लीगल प्रक्रिया शुरू की है, शीघ्र ही इसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में शुरू होगी। मोर्चा के मध्य प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु कुमार झा ने कहा सहारा कार्यकर्ताओं को आगे आकर न्याय मोर्चा की मदद करनी चाहिये। इस पूरे मामले में उनकी जवाबदेही बनती है। कहीं ऐसा न हो वर्ग संघर्ष की स्थिति में वे ही निशाने पर रहें। पत्रकार वार्ता में ब्रजेश कुमार सिंह, राधेश्याम जायसवाल, हरीराम सोनी, राम सहाय यादव, अशोक कुमार वर्मा दीप चंद गुप्ता, राम गोपाल, अनिल कुमार वर्मा, देव नारायण सिंह, श्याम सोनी आदि मौजूद थे।

  • Related Posts

    जिला समाजवादी पार्टी ने बुद्ध पूर्णिमा एवं भगवान गौतम बुद्ध की जयंती मनाई

    कासिम मलिक मुरादाबाद: जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर…

    Continue reading
    मुरादाबाद : मातृत्व दिवस की पूर्व सन्ध्या पर संवेदना स्कूल में मातृ दिवस मनाया गया

    मंडी चौक में इस बार के मातृ दिवस…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    मुख्यमंत्री ने 6,938 पथों के कार्य का किया शुभारंभ

    • By TN15
    • May 13, 2025
    मुख्यमंत्री ने 6,938 पथों के कार्य का किया शुभारंभ

    हंसपुर तेली कल्याण समाज का साधारण सभा संपन्न

    • By TN15
    • May 13, 2025
    हंसपुर तेली कल्याण समाज का साधारण सभा संपन्न

    बुद्ध पूर्णिमा पर गोरौल के प्राचीन बुद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना

    • By TN15
    • May 13, 2025
    बुद्ध पूर्णिमा पर गोरौल के प्राचीन बुद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना

    पोखरण परमाणु परीक्षण की वर्षगांठ पर सामर्थ्य शक्ति दिवस आयोजित

    • By TN15
    • May 13, 2025
    पोखरण परमाणु परीक्षण की वर्षगांठ पर सामर्थ्य शक्ति दिवस आयोजित

    मोतिहारी में एसपी ने क्राइम कंट्रोल के लिए रणनीति बनाई

    • By TN15
    • May 13, 2025
    मोतिहारी में एसपी ने क्राइम कंट्रोल के लिए रणनीति बनाई

    बुद्ध पूर्णिमा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की पूजा-अर्चना

    • By TN15
    • May 13, 2025
    बुद्ध पूर्णिमा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की पूजा-अर्चना