कुछ पार्षदों के विरोध से नहीं हो सकी पारित
वैशाली | मोहन कुमार सुधांशु।
गोरौल नगर पंचायत में वार्षिक कार्ययोजना को पारित करने के लिए बुलाई गई बैठक बिना किसी निष्कर्ष के स्थगित कर दी गई। मुख्य पार्षद नागेंद्र दास एवं उप मुख्य पार्षद धंमनती देवी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि कुछ वार्ड पार्षदों द्वारा निजी स्वार्थ को लेकर बैठक में बाधा उत्पन्न की गई, जिसके चलते कार्यवाही को आगे बढ़ाना संभव नहीं हो सका।
बैठक में सात निश्चय योजना के अंतर्गत वार्डों में स्ट्रीट लाइट सहित अन्य विकास योजनाओं को शामिल किया गया था। कार्यपालक पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने बार-बार पार्षदों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया। अंततः उप मुख्य पार्षद धंमनती देवी ने कार्यपालक पदाधिकारी से चर्चा के बाद बैठक स्थगित करने का निर्णय लिया।
मार्च महीने में विधानसभा सत्र के कारण यह बैठक अप्रैल में आयोजित की गई थी। यदि वार्षिक योजना पारित नहीं होती है, तो नगर पंचायत को राज्य सरकार से मिलने वाली राशि से वंचित रहना पड़ेगा, जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा।
उप मुख्य पार्षद ने कहा कि वार्षिक कार्ययोजना को पारित कराना सभी वार्ड पार्षदों की जिम्मेदारी है और इसमें विफल रहना जनता के साथ विश्वासघात के समान होगा। चौदह वार्डों वाले इस नगर पंचायत की विकास योजनाएं अभी भी पुराने स्वरूप में अटकी हुई हैं। बैठक में संतोष प्रसाद, जूली कुमारी, अंजलि देवी, चंदू साह और उर्मिला देवी ने कार्ययोजना के समर्थन में भाग लिया।
Leave a Reply