Government ने UnionBudget पेश होने के एक दिन पहले ही January 2022 के GST Collection के आंकड़े जारी कर दिए हैं। January 2022 के लिए 1,38,394 करोड़ रुपये का सकल GST राजस्व एकत्र किया गया। गौरतलब है कि ये चौथा मौका है जब बार GST संग्रह 1.30 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है।