गोल्ड मेडलिस्ट एस एम ज़ैद भव्य समारोह के बीच सम्मानित

दुबई से आए बड़े भाई ने किया कार्यक्रम का आयोजन, तमाम खेल प्रेमियों ने दुआओं से नवाजा

कासमपुर गढ़ी। ताइक्वांडो नेशनल चैंपियनशिप में उत्तराखंड से गोल्ड मेडल जीतकर आए सेल्यूट ताइक्वांडो अकादमी के स्टूडेंट एवं वरिष्ठ पत्रकार एस एम असलम के होनहार पुत्र धुरंधर बाल खिलाड़ी एसएम जैद का गत सायं भव्य समारोह के बीच जोरदार स्वागत किया गया। जैद के सम्मान समारोह का यह कार्यक्रम दुबई से आए उसके तयेरे बड़े भाई एस एम जावेद ने आयोजित किया। इस दौरान शानदार पार्टी का आयोजन भी किया गया और बधाई एवं आशीर्वाद देने वालों ने गोल्ड मेडल प्राप्त खिलाड़ी एस एम जैद को प्यार करते हुए खूब दुआएं दी। इस मौके पर जैद के उस्ताद एवं अकादमी के कमांडो ट्रेनिर मौ. आरिफ को भी सम्मानित किया गया। जैद के पिता, आदर्श प्रेस क्लब अफजलगढ़ के अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार एस एम असलम ने अपने बेटे की इस शानदार सफलता पर अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए इसे तमाम अपनों की दुआओं का सिला बताया और सभी का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर शिरकत कर स्वागत करने वालों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी तमाम शुभचिंतकों एवं खेल प्रेमियों ने एस एम जैद को खूब दुआएं एवं आशीर्वाद दिया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *