बॉयफ्रेंड के पिता के साथ फरार हो गई प्रेमिका

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। यहां के चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत 13 महीने पहले लापता हुई एक युवती को पुलिस ने दिल्ली से बरामद किया। लेकिन जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला युवती अपने प्रेमी के पिता के साथ उसकी पत्नी बनकर दिल्ली में रह रही थी। ये सुन पुलिसकर्मी हैरान रह गए और आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

दरअसल, यूपी के औरैया जनपद के कंजूसी गांव के रहने वाले कमलेश कुमार पेशे से राजगीर मिस्त्री हैं। वह 2022 में अपने बेटे के साथ चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निर्माणाधीन मकान में काम करते थे। इस बीच इलाके में रहने वाली युवती से उसके बेटे की मित्रता हो गई। धीरे-धीरे उन दोनों में प्रेम संबंध बन गए। इस बात की जानकारी जैसे ही कमलेश कुमार को हुई तो उसने अपने बेटे को डांट फटकार कर घर में बंद कर दिया और युवती से मिलने पर पाबंदी लगा दी।
बेटे की प्रेमिका को भगा ले गया

फिर मार्च 2022 में कमलेश बेटे की प्रेमिका को भगा ले गया। युवती के लापता होने पर परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ चकेरी थाना में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। वहीं पिता के अचानक गायब होने की वजह से कमलेश का बेटा भी औरैया वापस लौट गया।

इस मामले में जानकारी देते हुए एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि सर्विलांस से युवती के दिल्ली में होने की जानकारी हुई तो पुलिस टीम दिल्ली रवाना हुई। जहां युवती को सकुशल बरामद करने के साथ ही कमलेश को हिरासत में लिया गया। दोनों से पूछताछ की गई। दोनों ने प्रेम संबंधों के चलते भागने की बात स्वीकारी है। युवती को आज अदालत के सामने पेश किया जाएगा। युवती के बयानों के आधार पर न्यायालय जो आदेश करेगा उसके अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *