Site icon

गिरिराज सिंह को पाकिस्तान नंबर से अंजाम भुगतने की धमकी

 सांसद प्रतिनिधि के फोन पर खुली चेतावनी

बेगूसराय। बिहार बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह को धमकी मिली है। सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है। गिरिराज सिंह के सांसद प्रतिनिधि और खगड़िया के जिला प्रभारी अमरेंद्र कुमार अमर के मोबाइल पर ये धमकी मिली है। धमकी दोपहर को पाकिस्तान से आए फोन पर दी गई है।
सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर के मोबाइल नंबर पर पाकिस्तान से व्हाट्सएप कॉल आया। उसके बाद फोन करने वाले ने सांसद और अमरेंद्र कुमार को पहले गाली दी। उसके बाद अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। उधर से कहा गया कि तुम दोनों का अंजाम बुरा होगा।
इस घमकी भरा फोन आने के बाद भाजपा नेता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। इसकी लिखित शिकायत नगर थाना में भी दी गई है। अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि वह कोर्ट जाने के लिए तैयार हो रहे थे तभी पाकिस्तान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया और गिरिराज सिंह का नाम लेते हुए गाली गलौज की गई।
सांसद प्रतिनिधि के मुताबिक उधर से दोनों लोगों को यानी गिरिराज सिंह और सांसद प्रतिनिधि को भला-बुरा कहा गया। उसके बाद कहा गया है कि तुम दोनों का हस्र काफी बुरा होगा। उसके बाद सांसद की ओर से केंद्रीय एजेंसी को भी इसकी सूचना दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। स्थानीय थाने के अलावा सभी एजेंसियां भी सक्रिय हैं। मामले को गंभीरता के साथ देखा जा रहा है।

Exit mobile version