Ghaziabad News : नर्स ने पति का गला घोटा, बच्चो से कहा-पापा ने कर ली है आत्महत्या

गाजियाबाद के कविनगर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक नर्स और उसके प्रेमी को नर्स के पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार नर्स ने 29 नवम्बर को अपने पति के मुंह पर तकिया रखकर उसकी हत्या कर दी थी और अपने स्वजन को बताया कि उसके पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जब पता चला कि पति की हत्या दम घुटने से हुई तब पुलिस ने नए सिरे से जांच शुरू की। इस जांच में पुलिस नर्स और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर घरसे तकिया, चादर और मोबाइल फोन जब्त किय है। दरअसल पति-पत्नी में विवाद हुआ था कि घटना की रात पति महेश राणा ने पत्नी कविता से गाली-गलौज की थी। पुलिस के मुताबिक कुछ देर बाद महेश सो गया तो नींद और नशे में होने का फायदा उठाकर कविता ने आधी रात को महेश के सीने पर बैठकर मुंह पर तकिया रखकर हत्या कर दी थी। उसके प्रेमी विनय को इस बारे में बताया तो विनय ने स्वजन को सूचित कर अस्पताल लाने को कहा। बता दें कि 29 नवम्बर की रात से हत्या तक विनय व कविता वाटसपअप चैट व काल के जरिये बात करते रहे।
पांच साल की बच्ची से दरिंदगी मामले में बड़ा खुलासा ज् गाजियाबाद में इस तरह के मामले पहले भी हुए हैं। बीते दिनों ही गाजियाबाद पुलिस ने ऐसे ही मामले का पर्दाफाश किया था, जिसमें पति की सिर पर गोली मारक हत्या की गई थी। इसके पति का एक हाथ भी कुल्हाड़ी से काटा गया था।

 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *