Site icon

हंसपुर तेली कल्याण समाज का साधारण सभा संपन्न

जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर।

तेली कल्याण समाज नेपाल हंसपुर नगर कार्यसमिति द्वारा आयोजित प्रथम साधारण सभा शनिवार को हंसपुर नगर पालिका-8 के सुगा मधुकरही में संपन्न हुयी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अरविंद साह थे। उन्होंनेतेली समाज के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक उत्थान के लिए एकजुट प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया तथा समाज में आपसी सहयोग एवं समन्वय को और मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि युवाओं को तेली समुदाय की पहचान और अधिकारों को स्थापित करने में नेतृत्वकारी भूमिका निभानी चाहिए।

बैठक की अध्यक्षता नगर कार्यसमिति के अध्यक्ष श्याम कुमार साह ने की तथा कार्यक्रम का संचालन नगर सचिव राज कुमार साह ने किया।

आमसभा में भाग लेने वाले वक्ताओं ने विचार व्यक्त किया कि चूंकि राजनीतिक दलों ने तेली समुदाय को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है, इसलिए उन्हें अब आपसी भाईचारे, सामाजिक समावेश और सामुदायिक समृद्धि के लिए सचेत रूप से एक साझा योजना तैयार करनी चाहिए। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न वार्डों से महत्वपूर्ण भागीदारी देखी गई। कार्यक्रम में नेपाल तेली कल्याण समाज धनुषा के अध्यक्ष ललित साह, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम बाबू साह,बैश्य कल्याण समाज धनुषा के अध्यक्ष श्याम साह, जनकपुरधाम नगर अध्यक्ष राम बाबू साह, उपाध्यक्ष अंबू प्रसाद साह

प्रतिभागियों का कहना है कि तेली कल्याण समाज नेपाल, हंसपुर नगर कार्य समिति परिवार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से स्थानीय समुदाय में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

Exit mobile version