Site icon

विक्की त्यागी के बेटों पर लगा गैंगस्टर, विक्की की हत्या के बाद पहले पत्नी फिर बेटों ने संभाली गैंग की कमान

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर पुलिस ने कुख्यात रहे विक्की त्यागी के दोनों बेटों पर गैंगस्टर लगाया है। पुलिस ने विक्की त्यागी के पिता के खिलाफ भी न्यायालय की अवमानना करने के आरोप में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पश्चिम उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय रहे कुख्यात विक्की त्यागी की 16 फरवरी 2015 में गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। कोर्ट में विक्की त्यागी हत्याकांड का मुकदमा विचाराधीन है। विक्की त्यागी की हत्या के बाद गैंग की कमान उसकी पत्नी मीनू त्यागी ने संभाल ली थी। जबकि बेटे रक्षित त्यागी और अर्पित त्यागी अपराधिक मामलों में सहयोग कर रहे थे। कुछ समय बाद विक्की त्यागी के बेटों ने भी अपना अलग गैंग बना लिया। पुलिस के अनुसार विक्की त्यागी का बड़ा बेटा रक्षित त्यागी अवैध रूप से धन अर्जित कर रहा है। जिसमें उसके साथ उसका भाई अर्पित त्यागी और गांव पावटी निवासी गौरव सिंह और मुजफ्फरनगर शहर मोहल्ला मल्लूपुरा निवासी रितिक भी हैं। थाना चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने इस मामले में रक्षित त्यागी को गैंग लीडर बताते हुए उसके भाई अर्पित और गैंग के सदस्य गौरव और रितिक के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

Exit mobile version