नगर निगम बोर्ड से पारित करीब 15 लाख लागत वाले विस्तृत प्रारूप के तौर पर कराया जाएगा निर्माण
पिंजरा पोल मार्केट के प्रवेश द्वार के दोनों छोर पर प्रतीक रूप में स्थापित होंगे गांधी जी के दो चरखे
बिट्टू कुमार
पश्चिम चम्पारण/बेतिया: महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर के ऐतिहासिक पिंजरा पोल गौशाला मार्केट के प्रवेश द्वार पर स्थापित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा स्थल को स्मारक रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम बोर्ड से करीब 15 लाख लागत वाले विस्तृत प्रारूप वाली योजना पहले ही पारित की गई है। मंगलवार को स्थल निरीक्षण करने पहुंचीं महापौर ने मौके पर मौजूद गौशाला कमेटी के सचिव सुरेश सिंघानिया और रवि गोयनका तथा अन्य को स्वीकृत योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पिंजरा पोल गौशाला महात्मा गांधी जी के चंपारण सत्याग्रह आंदोलन से जुड़ा एक ऐतिहासिक स्मारक है। इसके साथ ही श्रीमती सिकारिया ने बताया कि गौशाला मार्केट के प्रवेश द्वार के दोनों छोर पर बने खंबों का सौंदर्यीकरण के साथ वहां प्रतीक रूप में गांधी जी के दो चरखे स्थापित किए जायेंगे। जिसको सीसे को चादर के अंदर सजाया जाएगा।प्रतिमा स्थल को स्मारक रूप में विकसित करने के लिए मार्बल और टाइल्स का उपयोग किया जाएगा। इसके अलावें स्मारक स्थल पर सुंदर लाइटिंग और ग्रील के अंदर नया फ्लावर बेड बना का फूल लगाए जाएंगे। इस योजना को स्वीकृति दिलाने के लिए महापौर का आभार व्यक्त करते हुए गौशाला संचालन समिति के सचिव सुरेश सिंघानिया ने कहा कि हमारी महापौर गरिमा देवी सिकारिया की सोच शुरू से ही विकासवादी होने के साथ नगर निगम क्षेत्र के ऐतिहासिक धरोहरों के सुरक्षा और संवर्द्धन के प्रति संवेदनशील रही है। मौके पर कनीय अभियंता मनीष कुमार, रवि गोयनका इत्यादि मौजूद रहे।