Site icon

Gandhi Jayanti : जब महात्मा गांधी के सामने कैलन बैक को अपनी रिवाल्वर फेंकने के लिए होना पड़ा था मजबूर 

नीरज कुमार 

दक्षिण अफ्रीका में गाँधी जी के साथ उनके जर्मन मित्र कैलनबैक रहते थे | गांधी जी के प्रयोगों में वे बराबर साथ थे | उन्हीं दिनों हुआ कुछ ऐसा था कि किसी गलतफहमी के कारण कुछ भोले-भाले पठान गांधी जी से नाराज हो गए | लोगों ने भी भड़का दिया तो वातावरण गर्म हो उठा | लगा, वे पठान किसी भी समय गांधी जी पर हमला कर सकते हैं | कैलनबैक को भी यह बात मालूम हुई | तबसे वे बराबर गांधी जी के साथ रहने लगे | गांधी जी को मालुम था न हो इस तरह, जहां भी गांधी जी जाते, वे भी साथ हो लेते |
एक दिन दफ्तर से बाहर जाने के लिए गांधी जी कोट पहन रहे थे | कैलनबैक का कोट भी पास ही टंगा था | गांधी जी ने देखा कि उनकी जेब ज्यादा ही भारी है |  उन्होंने जेब देखा तो उसमें रिवाल्वर था | उन्होंने कैलनबैक को बुलाया, “यह रिवाल्वर अपनी जेब में किसलिए रखते हैं आप ?”
कैलन बैक हतप्रभ ! लज्जित से बोले, “कुछ नहीं, ऐसे ही |”
गांधी जी हंस पड़े, “रस्किन और टालस्टाय की पुस्तकों में क्या कहीं ऐसा लिखा है कि बिना कारण रिवाल्वर जेब में रखी जाए ?”
कैलन बैक और भी शर्मिंदा हुए | बोले, “मुझे पता लगा है कि कुछ गुंडे आप पर हमला करने वाले हैं |”
“और आप उनसे मेरी रक्षा करना चाहते हैं |”
“जी हाँ, मैं इसीलिए आपके पीछे-पीछे रहता हूं |”
कैलन बैक को सुनकर गांधी जी खूब हँसे | बोले, “अच्छा, तब तो मैं निश्चिन्त हुआ ! प्रभु का दायित्व आपने ले लिया है न | जब तक आप जीवित हैं, मुझे खुद को सुरक्षित समझना चाहिए | वाह, मेरे प्रति स्नेह के कारण आपने प्रभु का अधिकार छीन लेने का खूब साहस किया |”
कैलनबैक तो एकदम से विचलित हो उठे | उन्हें अपनी भूल मालूम  हुई | गांधी जी फिर बोले, “किस सोच में पड़े हो ? यह भगवान के प्रति श्रद्धा के लक्षण नहीं हैं | मेरी रक्षा की चिंता मत करो वह काम सर्वशक्तिमान प्रभु का है | इस रिवाल्वर से आप मेरी रक्षा नहीं कर सकते |”
कैलन बैक ने वह रिवाल्वर फेंक दी और बोले, “मेरी भूल हुई मैं अब आपकी चिंता नहीं करूँगा |”

Exit mobile version