
मुजफ्फरपुर। गायघाट प्रखंड में विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से विधायक श्री निरंजन राय ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना (विधायक निधि) के तहत कुल लगभग ₹38.50 लाख की लागत से तीन योजनाओं का शिलान्यास तथा दो योजनाओं का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में विधायक निरंजन राय ने कहा, “शिलान्यास एवं उद्घाटन के दौरान मिले अपार स्नेह, प्रेम और आशीर्वाद से अभिभूत हूं। हमारा संकल्प है कि क्षेत्र में विकास की कोई कसर बाकी न रहे।”
इस अवसर पर प्रखंड राजद अध्यक्ष पांचू महासेठ, जिला राजद प्रवक्ता अरविंद राय, पूर्व जिला पार्षद वकील सहनी, फूलबाबू राय, सरपंच संघ अध्यक्ष परशुराम सहनी, पंसस दिनेश राय, विजय राय, सरपंच विनोद राय, प्रधान महासचिव राहुल कुमार, धर्मेंद्र यादव, संतोष यादव, चंदन कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।