The News15

बेहद खास होगा G20 Food Festival, यहां जानिए इससे जुड़ी अहम जानकारियां

Spread the love

एनडीएमसी (NDMC) चेयरमैन अमित यादव ने मीडिया से बात चीत करते हुए आने वाली 11 और 12 फरवरी को तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले ” विश्व – व्यंजनों के स्वाद ” के साथ एनडीएमसी – जी 20 फूड फेस्टिवल के बारे में जानकारी साझा करी… बताया की सभी G-20 सदस्य देशों सहित 29 अतिथि देशों को फूड फेस्टिवल में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है और फूड फेस्टिवल “अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष” थीम पर भी केंद्रित होगा…. साथ ही जोड़ते हुए कहा की इस फेस्टिवल में एनडीएमसी – G 20 फूड फेस्टिवल में भारतीय पारंपरिक व्यंजन भी आकर्षण का केंद्र होंगे…साथ ही जानकारी दी की इस फूड फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य जनता के लिए जी- 20 सदस्य देशों और अतिथि देशों के भोजन के व्यंजनों का आनंद एक ही स्थान पर पहुंचाना है। जी-20 के सभी सदस्य देशों और अतिथि देशों को इस जी-20 फूड फेस्टिवल में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है…