पुरे हुए दुल्हन के ख्वाब

पुरे हुए दुल्हन के ख्वाब

वरिष्ठ भाजपा नेता भानु प्रताप चौहान के पुत्र की सोमवार को शादी के बाद आज बहु खेरागढ़ से हेलीकॉप्टर पर बैठकर विदा हुई और आगरा में उनका भव्य स्वागत किया गया.इस शादी की सबसे खास बात यह है की बहू मोनिका सिंह खेरागढ़ विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रही हैं. जानकारी के मुताबिक भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी में पूर्व में उपाध्यक्ष रह चुके वरिष्ठ भाजपा नेता भानु प्रताप चौहान के पुत्र जितेंद्र चौहान का विवाह सोमवार खेरागढ़ के भिलावली निवासी भाजपा नेता रणबल सिंह की पुत्री मोनिका सिंह के साथ हुआ है.शादी के बाद आज परिजनों ने श्री रघुकुल महाविद्यालय से हेलीकॉप्टर पर बिठा कर उनकी विदाई की गई.

हेलीकॉप्टर 20 मिनट के बाद आगरा के एयरपोर्ट पर उतरा जहां बहु का परिजनों ने भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान दोनों ही जगहों पर उड़नखटोले से विदाई देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही। अनुमति के चलते सुरक्षा के लिए पुलिस मौजूद रही. दोनों परिवार का राजनीति से नाता बहु कर रही दावेदारी बता दें कि भानु प्रताप चौहान पूर्व में फिरोजाबाद लोकसभा से चुनाव लड़ चुके हैं और रणबल सिंह का भी भाजपा से पुराना नाता है। विज्ञान से दो बार पोस्टग्रेजुएट बहु मोनिका सिंह राष्ट्र सेविका समिति की तरुणी प्रमुख हैं और दस वर्षों से राजनीति में सक्रिय हैं। बीते पंचायत चुनाव में उन्होंने वार्ड 31 से टिकट मांगा था और अब खेरागढ़ विधानसभा से दावेदारी कर रही हैं। वर्तमान में खेरागढ़ से भाजपा के महेश गोयल विधायक हैं और यहां से लगभग 30 लोगों ने टिकट की दावेदारी की है.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *