The News15

बंगाल, हिमाचल से लेकर उत्तराखंड तक, 7 राज्यों के उपचुनाव में बीजेपी को शिकस्त 

Spread the love

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बाद देश के सात राज्यों की 13 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं। इन नतीजों में इंडिया गठबंधन बीजेपी पर भारी पड़ा है। उपचुनाव में बिहार, पश्चिम बंगाल से लेकर उत्तराखंड में कमल मुरझा गया है। इन उपचुनाव में इंडिया गठबंधन ने 13 में से 10 सीटों पर जीत हासिल की है। बीजेपी के खाते में महज दो ही सीट आई है। बिहार में निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। पंजाब में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है। वहीं, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने 4 सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है। खास बात है कि बीजेपी को अपने गढ़ उत्तराखंड में दोनों सीटों पर हार मिली है।

 

बीजेपी पर भारी इंडिया ब्लॉक

 

लोकसभा के बाद हुए पहले चुनाव पर देश की निगाहें लगी थी। राजनीतिक विश्लेषकों से लेकर आम लोग भी इन चुनावों को बीजेपी की परीक्षा मान रहे थे। विधानसभा उपचुनाव में पंजाब की एक, हिमाचल प्रदेश की तीन, उत्तराखंड की दो, पश्चिम बंगाल की चार, मध्य प्रदेश, बिहार और तमिलनाडु की एक-एक सीट पर मतदान हुआ था। इन चुनाव में इंडिया’ गठबंधन में शामिल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), तृणमूल कांग्रेस और द्रमुक ने अपने उम्मीदवार उतारे थे। चुनाव नतीजों में बीजेपी पर इंडिया गठबंधन भारी पड़ा। बीजेपी के लिए हिमाचल में बीजेपी हमीरपुर सीट जीतने में कामयाब रही। वहीं, तमिलनाडु में विक्रवांडी विधानसभा सीट पर डीएमके उम्मीदवार अन्नियूर शिवा ने जीत हासिल की।
 

बंगाल में ममता का जादू बरकरार

 

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का जादू उपचुनाव में भी बरकरार रहा। तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों कृष्णा कल्याणी, मधुपर्णा ठाकुर, मुकुट मणि अधिकारी, सुप्ति पांडे ने क्रमशः रायगंज, बगदाह, राणाघाट दक्षिण, मानिकतला सीट पर जीत हासिल की। उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज में कल्याणी ने बीजेपी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मानस कुमार घोष पर 50,077 मतों के अंतर से जीत हासिल की। तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य एवं मतुआ नेता ममताबाला ठाकुर की बेटी मधुपर्णा ठाकुर ने उत्तर 24 परगना जिले की बगदाह विधानसभा सीट पर भाजपा के अपने प्रतिद्वंद्वी बिनय कुमार बिश्वास को 33,455 मतों के अंतर से हराया। उत्तर 24 परगना के राणाघाट दक्षिण में तृणमूल कांग्रेस के मुकुट मणि अधिकारी ने भाजपा उम्मीदवार मनोज कुमार बिश्वास को 39,048 मतों से हराया।

 

हिमाचल में सीएम की पत्नी की जीत

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी एवं कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने देहरा विधानसभा सीट पर भाजपा के होशियार सिंह को 9,399 मतों से हराया। नालागढ़ में कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा ने भाजपा के केएल ठाकुर को 25,618 मतों से हराया। वेबसाइट के अनुसार, भाजपा ने हमीरपुर सीट जीती है। भाजपा उम्मीदवार आशीष शर्मा को 27,041 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के पुष्पिंदर वर्मा को 25,470 वोट मिले।

 

उत्तराखंड से बीजेपी को निराशा

इस चुनाव में बीजेपी को उत्तराखंड से सबसे अधिक निराशा हाथ लगी। उत्तराखंड को बीजेपी का गढ़ माना जाता है। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में भी यहां दमदार प्रदर्शन किया था। इन चुनाव नतीजों ने यहां बीजेपी के खेमे में हलचल पैदा कर दी है। बीजेपी को बद्रीनाथ सीट पर मिली हार के बाद पार्टी की रणनीति को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पार्टी की बाहरी उम्मीदवारों पर भरोसा करने को हार का एक प्रमुख कारण माना जा रहा है। बीजेपी ने यहां बद्रीनाथ के अलावा मंगलोर सीट पर भी बाहरी उम्मीदवार पर भरोसा जताया था। बद्रीनाथ से बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र सिंह भंडारी ने लोकसभा चुनाव के समय बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी।

 

इंडिया गठबंधन की जीत के मायने

 

लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन के लिए यह जीत बूस्टर का काम करेगी। विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक फायदा कांग्रेस को हुआ है। कांग्रेस ने पांच सीटों पर जीत हासिल की है। इन चुनाव परिणाम का असर राज्य के साथ ही केंद्र में साफ देखने को मिलेगा। लोकसभा चुनाव के परिणाम से उत्साहित कांग्रेस इन नतीजों के बाद बीजेपी के खिलाफ अधिक आक्रामक नजर आएगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहले ही संसद सत्र में अपने तेवर दिखा चुके हैं। ऐसे में इन नतीजों ने विपक्षी धड़े इंडिया ब्लॉक को एक बार फिर से फ्रंटफुट पर खेलने का मौका दे दिया है।