The News15

मदरसों में पढ़ाये जाएंगे स्वतंत्रता सेनानी और महापुरष, बनाया जाएगा मोबाइल ऐप

Spread the love

द न्यूज 15 
बलिया।  योगी सरकार ने मदरसों का कायाकल्प करने की पूरी तैयारी कर ली है। उत्तर प्रदेश सरकार मदरसों के लिए एक ऐप बनाने जा रही है। अब मदरसों में स्वतंत्रता सेनानियों, महापुरुषों और इतिहास के बारे में पढ़ाया जाएगा। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने के अनुसार मदरसों में आधुनिक शिक्षा देने को मोबाइल ऐप विकसित की  जाएगी। उनका कहना है कि मदरसों में महापुरुषों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवन गाथा पढ़ाई जाएगी। अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री ने कहा है कि यूपी के मदरसों में शिक्षा की व्यवस्था का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। उनके अनुसार मदरसों में पढ़ाई करने वाले बच्चे राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत हों, इसके लिए मदरसों में महापुरुषों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवन गाथा पढ़ाई जाएगी। इस दिशा में सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मंत्री ने कहा कि मदरसों में आधुनिक शिक्षा के लिए मदरसे के पाठ्यक्रम पर आधारित मोबाइल ऐप विकसित किया जाएगा।