The News15

बैरिया बाजार में फ्री मेडिकल कैंप

Spread the love

 300 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य जांच

तुरकौलिया: प्रखंड के बैरिया बाजार में रविवार को आयोजित फ्री मेडिकल कैंप में 300 मरीजों की जांच की गई और उन्हें मुफ्त दवा वितरित की गई। इस शिविर में फेफड़ा, शुगर, ब्लड प्रेशर, नस, थाइराइड, लिपिड प्रोफाइल जैसी बीमारियों की जांच आधुनिक मशीनों द्वारा की गई।

फ्री हेल्थ कैंप में जाने-माने न्यूरो फिजिशियन डॉ. तबरेज खान और डॉ. जफर आलम ने मरीजों की जांच की। खास बात यह रही कि मरीजों को ₹1000 से ₹5000 तक की जांच भी मुफ्त कराई गई।

शिविर में डॉ. बेबी आलम, डॉ. अफजल आलम और डॉ. मोबिना खातून सहित कई चिकित्सक मौजूद रहे। डॉक्टरों ने कहा कि कैंप का उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है ताकि लोग सही समय पर बीमारी का पता लगाकर उचित इलाज करा सकें।