सुभाषचंद्र कुमार
समस्तीपुर। पूसा प्रखंड के महमदा पंचायत के चांदनी चौक स्थित बिहार स्वाभिमान संघ के कार्यालय उषा भवन के परिसर में चौथा फाउंडेशन दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस दौरान गजल संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें उच्च विद्यालय हथौरी के संगीत शिक्षक संजय पोद्दार एवं तबला वादक अरुण कुमार ने एक से बढ़कर एक चंदन दास, पंकज उदास, का गजल पेश कर माहौल को रंगीन बना दिया।
मौके पर बिहार स्वाभिमान संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार आदि सैकड़ों संगीत प्रेमी मौजूद थे।
Leave a Reply