The News15

सुलतानगंज से देवघर तक बनेगी फोरलेन सड़क, 534 करोड़ रुपये जारी

Spread the love

पटना।  बिहार सरकार ने सुलतानगंज से झारखंड के देवघर तक फोरलेन सड़क निर्माण की मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट के पहले चरण के लिए 534.53 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। सड़क निर्माण कार्य चार साल में पूरा होगा, जिससे सावन में देवघर जाने वाले कांवरियों को बड़ी राहत मिलेगी।
यह फोरलेन सड़क सुलतानगंज, तारापुर, संग्रामपुर, बेलहर, कटोरिया, चांदन और दर्दमारा से होकर गुजरेगी।

भागलपुर-नवगछिया सड़क की भी होगी मरम्मत:

भागलपुर-नवगछिया सड़क की मरम्मत के लिए 8 करोड़ रुपये का टेंडर निकाला गया है। पहले सिर्फ एक ठेकेदार ने टेंडर भरा था, जिसे रद्द कर दोबारा प्रक्रिया शुरू की गई है। एनएच विभाग के कार्यपालक अभियंता बृजनंदन कुमार ने बताया कि मरम्मत कार्य जल्द शुरू होगा।