
विकास कार्यो में नही रहने दी जाएगी कोई कमी
सेना के शौर्य सम्मान के लिए तिरंगा यात्रा का होगा आयोजन
करनाल, (विसु)। करनाल के विधायक जगमोहन आनंद और नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने वीरवार को संयुक्त रूप से वार्ड नम्बर-3,7,12,19 और वार्ड नम्बर-20 में करीब 2 करोड़ 54 लाख रुपये की लागत से होनें वाले विकास कार्यो का शिलान्यास किया।
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि करनाल के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नही छोड़ी जाएगी तथा करनाल के हर कोने तक विकास की रोशनी पहुंचाना ही हमारा संकल्प है। करनाल नगर निगम में विकास के लिए 400 करोड़ के बजट का प्रावधान रखा गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में लगातार विकास कार्य करवाएं जा रहें है और पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को लाभ मिल सके इस पर लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता के पैसे का सही इस्तेमाल हो और करनाल स्वच्छ और सुंदर दिखे तथा विकास कार्यो की रैंकिंग में नम्बर वन रहें इस का पूरा ध्यान रखा जा रहा है तथा लगातार कार्य किया जा रहा है।
करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि जनता ने उन्हें जन-सेवक के रूप में चुना है, इसलिए जनता के प्रति जवाबदेही उनकी है। जनता के विश्वास से तीसरी बार भाजपा की सरकार प्रदेश में बनी है और ट्रिपल इंजन की सरकार इस समय प्रदेश में काम कर रही है। सबका-साथ सबका -विकास सबका- विश्वास के सिद्धांत पर काम कर रही है। करनाल में जो भी विकास कार्य हो रहें है, उस जगह पर उस विकास कार्य से संबंधित बोर्ड लगाया गया है, इस बोर्ड पर विकास कार्यो से संबंधित पूरी जानकारी अधिकारियों के नम्बर के साथ साझा की जा रही है ताकि आम जनता को पता लग सके कि कौन सा विकास कार्य हो रहा है और उस पर कितनी लागत आई है। विधायक ने यह भी कहा कि विकास कार्यो से संबंधित जनता को अगर कुछ कहना है या वो काम से संतुष्ठ नही है तो वे बोर्ड पर लिखे अधिकारी के फोन नम्बर पर या उन्हें बता सकतें है।
विधायक ने कहा कि शुक्रवार को सेना के शौर्य सम्मान के लिए तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। तिरंगा यात्रा हर वार्ड से निकाली जाएगी और इसका समापन रामलीला ग्राउंड में शाम 5 बजे होगा। इस मौके पर कें द्रीय मंत्री मनोहर लाल सहित आम जनता तथा विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी शामिल होगें।
करनाल नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि वीरवार को विभिन्न वार्डो में विकास कार्यो का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि करनाल का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है, करनाल के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नही छोड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में एवं करनाल के विधायक जगमोहन आनंद के सहयोग से निरंतर विकास कार्य करवाएं जा रहें है। इसके लिए करनाल नगर निगम में विकास के लिए 400 करोड़ के बजट का प्रावधान रखा गया है।
मेयर ने कहा कि जनता ने तीसरी बार भाजपा पर विश्वास जताया है और जनता के आशीर्वाद से वे तीसरी बार करनाल की मेयर बनी है, इसलिए उनका कर्तव्य है कि हर विकास कार्यो की जानकारी जनता को पता होनी चाहिए। वीरवार को हुए विकास कार्यो के शिलान्यास में गलियों के निर्माण, स्ट्रीट वैडिंग जौन, पाईप लाईन की सफाई, मैन होल्स के रखरखाव, शौचालयों का निर्माण, पानी की पाईप लाईन आदि कार्य शामिल है। उन्होंने कहा कि यह सभी कार्य 2 माह के अंदर पूरे कर लिए जाएगें।
इस अवसर पर वार्ड न0-12 के पार्षद मोनिक गर्ग, वार्ड न0-3 के पार्षद परमजीत सिंह लाठर,वार्ड न0-4 के पार्षद भूपेंद्र नौतना,वार्ड न0-20 के पार्षद सुधीर यादव,वार्ड न0-19 के पार्षद राजेश अग्धी,वार्ड न0-7 के पार्षद जोगेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष नवीन बत्रा, मोहित सचदेवा, राजेश अरोड़ा, अमर ठक्कर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इन विकास कार्यो का हुआ शिलान्यास
विधायक जगमोहन आनन्द ने बताया कि वार्ड न0-3 में आईपीबी और स्ट्रॉम वाटर लाईन बिछानें के कार्य का शुभारंभ किया गया, इस पर करीब 63 लाख 64 हजार रुपये की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि वार्ड न0-12 में स्ट्रीट वेंडींग जौन, आधुनिक शौचालयों और विभिन्न सडक़ो का सुदृढ़ीकरण के कार्य का शुभारंभ किया गया, इस पर करीब 94 लाख रुपये की लागत आएगी।
वार्ड न0-19 में पुरानी पाईप लाईन, नाला, मेंन होल, आधुनिक शौचालयों, सडक़ों का सुदृढ़ीकरण के कार्य का शुभारंभ किया गया, इस पर करीब 65 लाख 53 हजार रुपये की लागत आएगी। विधायक ने बताया कि वार्ड न0-7 में रणवीर हुड्डा पार्क में आधुनिक शौचालयों का शुभारंभ किया गया, इस पर करीब 15 लाख 18 हजार रुपये की लागत आएगी।
वार्ड न0-20 में डब्ल्यू जेसी पार्क में आधुनिक शौचालयों का शुभारंभ किया गया, इस पर करीब 15 लाख 53 हजार रुपये की लागत आएगी।