Site icon The News15

पूर्व शिक्षक विधायक राम बाबू का निधन

मुस्लिम इंटर कालेज में शोक सभा आयोजित

किरतपुर। उ० प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ चेत नारायण गुट के प्रांतीय महामंत्री एंव पूर्व शिक्षक विधायक राम बाबू शास्त्री के आकस्मिक निधन पर मुस्लिम इंटर कालेज में शोक व्यक्त किया गया। स्टाफ ने दो मिंट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की।
मंगलवार को एमजी एमपी मुस्लिम इंटर में पूर्व शिक्षक विधायक एंंव प्रांतीय महामंत्री उ०प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ (चेत नारायण गुट) राम बाबू शास्त्री के आकस्मिक निधन पर समस्त स्टाफ एंव छात्रों द्वारा मौन रख कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। शोक सभा में प्रधाचार्य एम० एम० नामी ने शास्त्री जी की जीवन शैली पर प्रकाश डाला। संघ के ज़िला संरक्षक मौ० हारून, तहसील अध्यक्ष यूनुस हुसैन, जावेद हुसैन, इकाई अध्यक्ष कपिल चौहान, इकाई मंत्री महफ़ूज़ अहमद खान, नवेद अहमद, आशकार आलम, महमूद आलम, अजहर महमूद आदि ने राम बाबू शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Exit mobile version