The News15

पूर्व छात्रा को किया गया सम्मानित 

Spread the love

जितेंद्र कुमार, बिट्टू
पश्चिम चम्पारण। चनपटिया आदर्श कन्या उच्च विद्यालय परिसर में एक सादे समारोह में इसी विधालय की छात्रा रही गरिमा कुमारी को यू जी सी नेट क्वालीफाई करने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया, गरिमा कुमारी साठी थाना क्षेत्र के लक्षनौता निवासी बलिराम तिवारी एवं संध्या देवी की पुत्री है, जो 2010 से 2016 तक इस विधालय की छात्रा रही विधालय के संस्थापक सह प्राचार्य ओम प्रकाश क्रांति ने बताया कि गरिमा शुरू से ही शालीन एवं संस्कार युक्त छात्रा रही, विधालय के अनुशासन का पालने करने में अव्वल रही, आज हमारे विधालय के साथ साथ अपने परिवार एवं माता पिता के मान सम्मान को गरिमा ने बढाने काम किया है, विधालय के निदेशक अमृतमा प्रकाश ने बताया कि गरिमा पढने में तेज तो थी ही अंग्रेजी या हिन्दी में उसका राईटिंग काफी सुन्दर एवं साफ था, हसमुख गरिमा आज अपनी सफलता से हम सब को गौरान्वित किया है। इस सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि चनपटिया नगर पंचायत के उपाध्यक्ष सुनील कुमार, समाज सेवी नेहाल अहमद ने गरिमा को उपहार भेंट कर सम्मानित किया तथा उज्जवल भविष्य की कामना किए
गरिमा तथा उसके पिता बलिराम तिवारी जो नरकटियागंज चीनी मिल के कर्मचारी हैं दोनों को विधालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने फूल माला से लाद दिया, विधालय की बच्चियों ने भी अपनी बड़ी बहन का भरपूर स्वागत किया तथा गरिमा के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर विधालय के शिक्षक मिन्टू, बीरेंद्र चतुर्वेदी, सरिता, लेखनी, रंजीता, नन्दन, निधि, ऋचा, के साथ साथ छात्रा साक्षी, दीक्षा, सुन्दरम, निभा, लूसी, चांदनी, सोनाली, रानी, डिम्पी,आदि उपस्थित रहें। गरिमा हिन्दी बिषय में नेट क्वालीफाई की है, यह हमारे लिए गौरव और हमारी मातृभाषा का सम्मान है, हम गरिमा के उज्जवल भविष्य की कामना करते है सम्मान समारोह में उक्त बातें चिकित्सक डाक्टर अर्जुन ने कहा, वही सेवा निवृत शिक्षक रामजी प्रसाद कुशवाहा, वार्ड पार्षद राजू लुईस, रामबाबू तिवारी, मसलुदिन अंसारी, वतन केशरी, मैनुदीन, डाक्टर संतोष कुमार, ने भी गरिमा की सफलता पर शुभकामना एवं आशीर्वाद देकर हौसला बढाने का काम किया।