राकेश जाखेटिया
नई दिल्ली। कौशांबी सेंट्रल पार्क पप्पू चौपाल जो आजकल कौशांबी में चर्चा का विषय बना हुआ है यहां हर उम्र दराज के युवा वर्ग से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक यहां पर मनोरंजन हेतु आते हैं । पप्पू चौपाल के चेयरमैन श्री सुशील जैन जी ने फूलों की माला पहनकर पूर्व पार्षद श्री मनोज गोयल का स्वागत एवं अभिनंदन किया ।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे वरिष्ठ पत्रकार, चिंतक एवं विचारक राकेश जाखेटिया का कहना था कोई यूं ही नहीं बन जाता क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि निगम पार्षद कुछ तो आपमें खूबियां रही होगी । हमें उनकी खूबियों को पहचानना होगा । क्षेत्रीय जनता बखूबी आपको जानती भी है और पहचानती भी है ।
जिसका एक ही प्रमुख कारण है कि अधिकांश क्षेत्रीय कार्यक्रमों में आप अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते है । काफी हद तक आप क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान भी करते रहते हैं । आप पप्पू चौपाल की गतिविधियों पर नजर बनाए रखते हैं । आज आपने अपने व्यस्त कार्यक्रमों मे से समय निकाल कर अपने खुशियों के खजाने को हम सब पर लूटाने आए हैं ।
गीत संगीत के कार्यक्रम के दौरान आपने पार्क प्रेमियों से सीधा संवाद किया । उपस्थित जनमानस यानि पार्क प्रेमियों की क्या आपसे अपेक्षाएं हैं इस मंच के माध्यम से बताया ।
ओम के उच्चारण से कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । मंच की शान अशोक परवाल जी ने पप्पू चौपाल का लोकप्रिय गीत ‘ मैं भी पप्पू – तू भी पप्पू , हम तुम सब है पप्पू पप्पू ‘ से गाकर सबके चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी । उपस्थित जनमानस पर कार्यक्रम के दौरान फूलों की वर्षा होती रही । मंच की व्यवस्था संभाल रहे श्री गौरव वर्मा , कमल गुप्ता पवन गुप्ता जी , श्याम वैश्य जी आदि सभी उपस्थित पार्क प्रेमियों का मनोज गोयल जी ने आभार व्यक्त किया ।