पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह की धूमधाम से मनायी गयी जयंती

घोड़ासहन। राहुल।

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री समाजवादी विचारक और चिंतक चंद्रशेखर सिंह कि जयंती गुरुवार को प्रखंड के श्रीपुर स्थित रामाजानकी कोठी में धूमधाम से मनायी गयी। जयंती को सम्बोधित करते हुए ढाका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभिजीत सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह एक ऐसे नेता थे जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था। उनकी जयंती पर, हमें उनके योगदान को याद करने और उनके आदर्शों को अपनाने का अवसर मिलता है। चंद्रशेखर सिंह की राजनीतिक यात्रा और उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल ने देश पर एक अमिट छाप छोड़ी। वह एक प्रखर वक्ता और लोकप्रिय जननेता थे जिन्होंने सामाजिक न्याय और राष्ट्र निर्माण के लिए काम किया। उनके जीवन से हमें सीखने को मिलता है कि सच्ची नेतृत्व क्षमता कैसे देश को नई दिशा दे सकती है।आज चंद्रशेखर सिंह की जयंती पर, हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लेते हैं। जयंती समारोह में विनदेश्वर सिंह, बृजमोहन सिंह, दिलीप कुमार सिंह, पवन सिंह, मनीष कुमार सिंह, शंभू सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ भोला सिंह, शिववचन राम मुकुर, सुमन सिंह, लालबाबू सिंह, डॉ रामरतन राम, विजयशंकर दुबे, प्रमोद सिंह, सुनील कुमार सिंह, जनार्दन सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, रामकिशोर सिंह, हरिशंकर सिंह, गौरीशंकर सिंह, काशी ठाकुर, बिहारी साह, बिजली राय, बनु राय, मोहन राय, सौरभ सिंह, आकाश सिंह, राम एकबाल पासवान आदि थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *