बन्दरा पहुंचे पूर्व मंत्री मुकेश सहनी, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

0
51

 जनसमस्याओं के निस्तारण का आश्वासन

मुजफ्फरपुर। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी इन दिनों बिहार दौरे पर हैं। अपने दौरे के तहत उन्होंने मुजफ्फरपुर के बंदरा प्रखंड के हत्था में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने अपने क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं से उन्हें अवगत कराया। मुकेश सहनी ने उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से सुनने और शीघ्र ही समाधान कराने का आश्वासन दिया।

इस कार्यक्रम में राजद विधायक निरंजन राय, राजद जिला महासचिव सुनील राय, विनय यादव, प्रखंड राजद के अजय राय, मनोज राज, वीआईपी पार्टी के जिला अध्यक्ष महावीर सहनी, जिला उपाध्यक्ष मनोज सहनी, नीलाभ कुमार, भोगेंद्र सहनी, पूर्व मुखिया राजेंद्र सहनी, बैजू सहनी, और जितेंद्र सहनी जैसे प्रमुख नेता भी मौजूद थे।

कार्यकर्ताओं ने मुकेश सहनी का भव्य स्वागत किया। उनके आगमन पर बाइक जुलूस निकाला गया और फूल-मालाओं से उन्हें सम्मानित एवं स्वागत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here