जमीन सर्वे को लेकर स्थानीय से ज्यादा ‘परदेशी हैं बेचैन’

0
3
Spread the love

 काम-धाम छोड़कर पहुंच रहें गांव,  लगा रहे पंचायत से अंचल कार्यालय का चक्कर

दीपक तिवारी

मुजफ्फरपुर/बन्दरा। जमीन सर्वे को लेकर प्रखंड क्षेत्र के लोगों की बेचैनी बढ़ी हुई है । लिहाजा पंचायत के अमीन से लेकर अंचल कार्यालय तक रोजाना लोग चक्कर लगा रहे हैं। सर्वे कार्य में उपयोग के लिए वंशावली बनाने को लेकर भी लोगों में आपाधापी मची है। परदेसी लोग भी घर पहुंचने लगे हैं। स्थानीय लोगों से ज्यादा बेचैनी परदेसी लोगों में है। ऐसे बेचैन लोग प्रदेशों से काम-रोजगार-नौकरी छोड़कर या छुट्टी लेकर घर पहुंच रहे हैं और अंचल का चक्कर लगा रहे हैं। वहीं स्थानीय स्थाई लोगों में सर्वे को लेकर बेचैनी नहीं देखी जा रही है। खबर मिल रहे हैं कि प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में वंशावली बनाने के नाम पर भी अवैध वसूली का खेल शुरू हो गया है। हालांकि इस मामले को लेकर कोई लिखित शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों तक नहीं पहुंची है, लेकिन कथित तौर पर कई तरह के मामले पहुंचने लगे हैं। बन्दरा प्रखंड मुख्यालय परिसर में मिले विभिन्न पंचायत के लोगों ने बताया की वंशावली बनाने के नाम पर पंचायत क्षेत्र में हजार से डेढ़ हजार रुपए तक की वसूली की जा रही है। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि शेड्यूल बनाने के नाम पर प्राइवेट अमीन के द्वारा मुंह मांगी कीमत मांगी जा रही है।मुन्नी-बैंगरी पंचायत के एक व्यक्ति ने बताया कि शेड्यूल बनवाने एक प्राइवेट अमीन के घर पर गए थे। वहां उनसे 21हज़ार की मांग की गई। हालांकि किसी भी मामले की शिकायत आधिकारिक तौर पर लोग नहीं कर रहे हैं। बन्दरा अंचल परिसर में हत्था,मुन्नी बैंगरी, पटसारा, तेपरी,रतवार आदि पंचायत से पहुंचे लोगों ने बताया कि आखिर काम निकालना है। शिकायत करेंगे तो काम अटक सकता है। ऐसे लोग खुलकर कुछ बोलने से भी परहेज कर रहे हैं।

सीओ बोले,वंशावली जमा करने या बनाने की जरूरत नहीं : इन मामलों के संदर्भ में बन्दरा सीओ अंकुर राय ने बताया कि उनके यहां जमीनी मामलों, सर्वे कार्यों आदि को लेकर रोजाना पहुंचने वाले लोगों को स्पष्ट तौर से जानकारी दी जा रही है। जहां परेशानी हो रही है उनके निपटारे किया जा रहे हैं। प्राथमिकता एवं गंभीरता के साथ मामले निपटाए जा रहे हैं। किसी तरह का कोई मामला है तो लिखित तौर से लोग शिकायत कर सकते हैं। संबंधित लोगों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया की वंशावली बनवाने की तत्काल कोई जरूरत हीं नहीं है। लोग स्वयं घोषित वंशावली फॉर्म भरकर अपने हस्ताक्षर के साथ जमा कर सकते हैं। आवेदक के स्वयं के हस्ताक्षर के अलावे किसी अतिरिक्त हस्ताक्षर की तत्काल कोई जरूरत नहीं है।किसी संशय की स्थिति में सर्वे कार्यालय कक्ष में जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि बन्दरा अंचल के रिकॉर्ड रूम कक्ष को सर्वे कार्यालय के लिए अंचल स्तरीय स्पेशल कक्ष बनाया गया है।सम्बंधित कर्मी एवं अधिकारी की यहां डिवटी लगाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here