Site icon The News15

विदेशी कृष्ण भक्तों ने जमकर उठाया होली का लुत्फ

ब्रज में होली पर्व का खुमार देश के ही नहीं विदेशी कृष्ण भक्तों पर भी खूब चढ़ रहा है। ऐसा दिव्य नजारा शनिवार को तीर्थ नगरी वृंदावन में देखा गया। जहां पूरी तरह से ब्रज की माटी में रंगे नजर आए विश्व के विभिन्न देशों के विदेशी कृष्ण भक्तों ने जमकर नाचते-गाते हुए फूलों की होली खेली। मौका था श्री इंफ्रा डवलर्स के डायरेक्टर मनमोहन गौतम एवं राहुल पांडेय द्वारा आयोजित होली महोत्सव का। जहां जर्मनी के रहने वाले परमहंस विश्वानंद महाराज के सानिध्य में रूस, मॉरीशस, इंग्लैंड, अमेरिका, कनाडा, हौलैंड समेत कई अन्य देशों के भक्तों द्वारा होली के भजन, रसिया आदि की धुनों के मध्य जमकर नृत्य करते हुए फूलों की होली खेली गई।

Exit mobile version