नोएडा। बीएचईएल के प्रबंधन होश में आओ- काम से रोके गए सभी श्रमिकों को काम पर वापस लो! बीएचईएल के प्रबंधन होश में आओ- मजदूरों से मत टकराओ! बीएचईएल के प्रबंधन होश में आओ- श्रम आयुक्त केंद्रीय द्वारा लिखित में दिए गए सुझावानुसार वेतनमान लागू करो! बीएचईएल के प्रबंधन होश में आओ- संस्थान में कार्यरत श्रमिकों के नाम मास्टर रोल पर दर्ज करो! बीएचईएल के प्रबंधन होश में आओ- पूर्व में मिल रही कैंटीन की सुविधा बहाल करो!
बीएचईएल के प्रबंधन होश में आओ- संस्थान में कार्यरत समस्त श्रमिकों को समान कार्य का समान वेतन व सुविधाएं देनी होगी! बीएचईएल के प्रबंधन होश में आओ- श्रमिकों के साथ भेदभाव व जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करना बंद करो! बीएचईएल के प्रबंधन की मनमानी, तानाशाही नहीं चलेगी आदि जोरदार नारों के साथ 07 मई 2025 को भारत हैवी इलेक्ट्रीकल्स लिमिटेड प्लॉट नंबर- 25 सेक्टर- 16 ए फिल्म सिटी नोएडा कम्पनी के समक्ष कांन्टे्क्ट लेबर इम्पलाईज यूनियन सीटू के बैनर तले गैरकानूनी तरीके से नौकरी से निकाले गए कर्मचारी सुरेंद्र सिरसवल, रणजीत सिंह चौटाला, मनमोहन सागर, प्रदीप कुमार, विनोद कुमार, प्रदीप कुमार (पर्यवेक्षक), उत्तम राहा, कृष्णपाल, शालू, सुजाता, बीना, वंदना हलदर, सोनी, गुलाबो, गुड्डी, रतन दास, ग्रीस व अमर को पुनः कार्य पर लेने की मांग पर कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन 15 वें दिन भी जारी रहा।
धरना प्रदर्शन को सीटू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने संबोधित किया और श्रमिकों को हो रहे उत्पीड़न को रेखांकित करते हुए श्रमिकों से एकजुट रहकर अपने हक अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही मजदूर विरोधी लेबर कोड़ों को रद्द करवाने की मांग पर 20 मई 2025 को होने वाली हड़ताल की तैयारी में जुट जाने की अपील किया। साथ ही उन्होंने ग्रेनो प्राधिकरण के माली व सफाई कर्मचारियों की सुप्रीम कोर्ट में हुई जीत को रेखांकित करते हुए श्रमिकों को एकताबद्ध होकर लड़ने के लिए प्रेरित किया। सीटू जिला महासचिव राम सागर ने बताया कि 8 मई 2025 को बीएचईएल कंपनी के गेट के समक्ष होने वाली बड़ी महापंचायत को सीटू ने भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मध्य नजर अभी स्थगित कर दिया है। लेकिन धरना जारी रहेगा।