The News15

आज़ादी के लिए इन महिलाओं ने छोड़ा ऐशो आराम का मोह

Spread the love

इतिहास गवाह है कि महिलाओं ने समय-समय पर अपनी बहादुरी और साहस का प्रयोग कर पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिला कर चली हैं। आज़ादी के इस अमृत महोत्सव पर हम याद करेंगे उन महिलाओं को जो शौर्य और वीरता का प्रतीक मानी जाती है, जिन्होंने भारत को आज़ाद कराने के लिए क्रांतिकारी गातिविधियों में अपना योगदान निडर होकर दिया और कुछ ऐसी भी वीरांगनाएँ जिन्होंने असंभव प्रयास करते हुए किसी भी युग में न भूलने वाला काम किया और अमर हो गयी। तो आइये चलते है इस वीडियो की तरफ….