Site icon

महापुरुषों का अनुसरण ही राष्ट्रभक्ति

भागलपुर। गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल भागलपुर में बुधवार को महान स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत के सपूत वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई ।विद्यालय के प्रभारी डॉ संजीव कुमार झा ,जयंती प्रमुख उत्तम कुमार मिश्रा तथा छात्रों के द्वारा संयुक्त रूप से वीर कुंवर सिंह के चित्र पर पुष्पार्चन कर जयंती का शुभारंभ किया। मौके पर उत्तम कुमार मिश्रा ने कहा कि 80 वर्ष के उम्र में जब लोग वानप्रस्थ में चले जाते हैं ,तो उस उम्र में बाबू वीर कुंवर सिंह ने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ अर्पित कर दिया। जिसके मन में राष्ट्रभक्ति की भावना और जुनून होता है उनके लिए उम्र कोई मायने नहीं रखता है। डॉक्टर संजीव कुमार झा ने कहा कि छात्रों में राष्ट्र भक्ति, समर्पण, त्याग आदि सदगुणों का विकास हेतु जयंती मनाया जाता है । महापुरुषों के जीवन का अनुसरण ही राष्ट्रभक्ति है । वीर कुंवर सिंह के जीवन से छात्रों के मन में राष्ट्रभक्ति त्याग और समर्पण का भाव विकसित होता है।मौके पर विद्यालय के सभी आचार्य बंधु भगिनी एवं मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा उपस्थित थे।

Exit mobile version