Site icon

दरभंगा से मुंबई और दिल्ली सहित 5 शहरों की फ्लाइट कैंसिल

 एयरपोर्ट पर यात्रियों ने किया हंगामा

 दरभंगा। सोमवार को खराब मौसम का असर दरभंगा एयरपोर्ट पर देखने को मिला। घने कुहासे के कारण मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद की उड़ानों समेत कुल 14 विमानों का आवागमन प्रभावित हुआ। सुबह से ही यात्री, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल थे, अपनी-अपनी फ्लाइट पकड़ने एयरपोर्ट पहुंचे, लेकिन उड़ानों के रद्द होने से उनमें हताशा और आक्रोश फैल गया।
सुबह 11 बजे मुंबई की फ्लाइट अचानक रद्द करने की घोषणा ने यात्रियों को परेशान कर दिया। दोपहर 12 बजे तक इंडिगो और स्पाइसजेट की सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। गुस्साए यात्रियों ने एयरलाइन सेवाओं के खिलाफ करीब 30 मिनट तक विरोध जताया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।
यात्रियों के पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचा, तो कई लोग मायूस होकर घर लौट गए। इमरजेंसी के हालात में कुछ यात्रियों ने जल्दबाजी में पटना एयरपोर्ट से टिकट बुक कर अपनी यात्रा पूरी करने की कोशिश की।
सुपौल जिले के निवासी अनुराग ठाकुर ने बताया कि वे सुबह 10 बजे एयरपोर्ट पहुंचे थे। 11 बजे अचानक फ्लाइट रद्द होने की सूचना मिली। उन्होंने कहा, “रविवार को आठ हजार रुपये में टिकट बुक कराया था, लेकिन अब पटना एयरपोर्ट से 10 हजार रुपये में टिकट लेना पड़ रहा है।”
इसी तरह, समस्तीपुर जिले के नसीम साह ने कहा कि फ्लाइट रद्द होने से भारी असुविधा हुई। वहीं, कोलकाता जाने वाले वैशाली जिले के आकाश कुमार, अभिषेक आनंद और सरोज कुमार ने बताया कि उन्हें अगले दिन सुबह 10 बजे कोलकाता में क्रिकेट शो में भाग लेना था, लेकिन फ्लाइट रद्द होने के कारण उनकी योजना प्रभावित हो गई।
एयरलाइन कंपनियों ने खराब मौसम को उड़ानों के रद्द होने का मुख्य कारण बताया है। हालांकि, इस अचानक फैसले ने यात्रियों को न केवल वित्तीय नुकसान पहुंचाया, बल्कि उनकी योजनाओं पर भी असर डाला।

Exit mobile version