वैशाली में सरस्वती पूजा को लेकर फ्लैग मार्च

 प्रशासन ने की शांति बनाए रखने की अपील

वैशाली: सरस्वती पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से रविवार को वैशाली जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। गोरौल में हुए इस फ्लैग मार्च में बीडीओ उदय कुमार, सीओ अंशु कुमार, पुलिस निरीक्षक सतेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष रौशन कुमार, अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, एसआई अभय शंकर सिंह, शैलेन्द्र कुमार, जयराम तिवारी, उमाकांत सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा।

फ्लैग मार्च थाना परिसर से शुरू होकर गोरौल चौक, चकब्यास, गोरौल बाजार, कर्पूरी चौक, सोन्धो गोला, अंधारी गाछी, पिरोई, पीरापुर, गोढ़िया सहित विभिन्न स्थानों से गुजरता हुआ वापस लौटा। करीब 12 किलोमीटर तक की इस परिक्रमा के दौरान अधिकारियों ने लोगों से शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में पूजा मनाने की अपील की।

प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है। साथ ही, उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखने और किसी भी तरह की गड़बड़ी की स्थिति में प्रशासन को सूचित करने को कहा गया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *