पाकिस्तान में पहले रोटी का संकट,अब 29 शहरो में बत्ती गुल

आर्थिक तंगी की मार झेल रहा पाकिस्तान में जहां पहले रोटी-दाना के लिए मोहताज होना पड़ रहा था, और जहां पाकिस्तान में गेहूं और आटे के दाम ने महंगाई का नया रिकॉर्ड बनाया है। तो वही अब बिजली गुल होने से एक और मुसीबत आन पड़ी है। दरसअल पाकिस्तान में पावर ब्रेकडाउन होने से बिजली की समस्या खड़ी हो गई है। इस सिलसिले में बताया जा रहा है कि कराची से क्वेटा तक और इस्लामाबाद से पेशावर तक पाकिस्तान में बिजली नहीं है।

बताया जा रहा है कि इसके कारण कुल 29 शहरो में बिजली नहीं है। वही इसकी वजह सरकार ने मेंटेनेंस का काम तेजी से चलना बताया है। लेकिन सच क्या है ये तो वही जानते है। उन्होंने कहा है कि उम्मीद है जल्द ही सप्लाई शुरू हो जाएगी। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक यह मास पावर कट नेशनल ग्रिड में खराबी आने के बाद हुआ है। बता दे कि भारत की तुलना में करीब चार गुना अधिक कीमत बिजली के लिए पाकिस्तान की जनता को चुकानी पड़ रही है। भारत में रेसिडेंशियल बिजली बिल की औसत दर 6 से 9 रुपये प्रति यूनिट है।

नेशनल ग्रिड सिस्टम में यह खराबी सोमवार सुबह 7:34 बजे आई। पाकिस्तान के मंत्रालय के बयान से पहले ही वहां की कई कंपनियों ने बिजली गुल होने की बात सोशल मीडिया पर लोगों को बतानी शुरू कर दी थी।

जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियां फेस करनी पड़ रही है। पाकिस्तान देश का खजाना खाली हो रहा है,श्रीलंका जैसे हालात पाकिस्तान में पैदै हो गए है। खाने-पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। भूख मिटाने के लिए लोगों को मौत का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों आटा खरीदने के लिए ऐसी भगदड़ मची की चार लोगों की मौत हो गई।

वही कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के पीएम शहवाज शरीफ ने इस सिलसिले में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की अपील भी की थी,और उन्होंने अपने द्वारा दिये एक इन्टरव्यू में साफ कहा था कि वह भारत के साथ शांति चाहते है, पाकिस्तान भारत से सबक सीख चुका है। लेकिन बाद में उन्होंने अपना बयान बदल दिया और इसे पाकिस्तानी पॉलिसी बता दी।

 

 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *