नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक आयोजित

0
2
Spread the love

 हिंदी के प्रचार-प्रसार पर जोर

हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने की। इस दौरान नगर के केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों में राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार और उपयोग की समीक्षा की गई।

महाप्रबंधक ने सरल और सहज भाषा के उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि उच्च पदों पर कार्यरत अधिकारी जब हिंदी में अधिक कार्य करेंगे, तो राजभाषा को धरातल पर उतारने में सफलता मिलेगी। उन्होंने राजभाषा नीति के प्रचार-प्रसार और इसके अनुपालन पर बल दिया।

बैठक में अपर महाप्रबंधक श्री अमरेन्द्र कुमार ने समिति की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह समिति राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार को गति प्रदान करेगी। उन्होंने हिंदी के अधिकतम उपयोग के लिए सभी को अपने कर्तव्यों को समझने और गंभीरता से पालन करने की अपील की।

बैठक का उद्देश्य छमाही प्रगति की समीक्षा करना और राजभाषा नीति के बेहतर क्रियान्वयन के उपाय तलाशना था। इसमें हाजीपुर नगर के केंद्र सरकार के 21 संस्थानों के अधिकारी और प्रतिनिधि शामिल हुए। मुख्य राजभाषा अधिकारी सह प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री बी.के. सिंह ने बैठक में भाग लेने के लिए सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।

बैठक का संचालन उप मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री मनीष कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन श्री अनिल कुमार शर्मा, राजभाषा अधिकारी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here